नया जेट प्लेन खरीदेगी मध्यप्रदेश सरकार
नया जेट प्लेन खरीदेगी मध्यप्रदेश सरकार Social Media
मध्य प्रदेश

80 करोड़ रुपये कीमत का नया जेट प्लेन खरीदेगी मध्यप्रदेश सरकार

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। एमपी सरकार द्वारा कई योजनाएं और प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, इस बीच अब मध्यप्रदेश सरकार नया जेट प्लेन (New Jet Plane For MP) खरीदने जा रही है। यह नया जेट प्लेन अप्रैल या मई के महीने में आ जाएगा। बता दें कि नए टर्बो जेट की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए होगी।

नए साल में नया प्लेन खरीदने की तैयारी में है सरकार

बता दें, शिवराज सरकार (Shivraj Government) नए साल में नया प्लेन खरीदने की तैयारी में है। 7 महीने से ज्यादा किराए के प्लेन में चलने के बाद अब शिवराज सरकार 80 करोड़ में नया जेट प्लेन खरीदने जा रही है। नए जेट प्लेन के लिए फिलहाल सिर्फ पांच हवाई पट्टियां भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो की उपयुक्त हैं।

7 माह में प्लेन किराये पर खर्च हुए 12 करोड़

गौरतलब है कि शिवराज सरकार 7 महीने में किराए के प्लेन पर 12 करोड़ खर्च कर चुकी है। दरअसल, राज्य सरकार द्वारा खरीदा गया प्लेन 7 मई 2021 को ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था, तभी से किराए पर प्लेन लिया जा रहा है। अब नए साल में नया जेट प्लेन लिया जा रहा है, जिसे अप्रैल या मई तक आने की उम्मीद है।

विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक

विमानन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार का खुद का जहाज होने पर उसका हर महीने का खर्च 50 लाख होता है। बता दें कि किराए के हवाई जहाज में सर्विसिंग पर एक करोड़ खर्च आता है, जबकि खुद के प्लेन पर 50 लाख रुपए सर्विसिंग में खर्च आता है। अब राज्य सरकार नया जेट प्लेन खरीदने जा रही है, मप्र में प्रस्तावित जेट विमान आने के बाद देश में मप्र चौथा राज्य हो जाएगा। बताते चलें कि, देश में सबसे बड़ा हवाई बेड़ा उत्तर प्रदेश का है, जहां 3 जेट विमान और 3 हेलीकॉप्टर हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और गुजरात का नंबर आता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT