मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों से की अपील
मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों से की अपील Social Media
मध्य प्रदेश

मप्र के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेशवासियों से की अपील

Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने नागरिकों का आह्वान किया है कि उनकी गली-मोहल्लों में आने वाले सफाई कर्मचारी से लेकर वरिष्ठतम प्रशासनिक अधिकारी के प्रति आभार की अभिव्यक्ति ताली बजा कर, जिंदाबाद का नारा लगा कर अथवा धन्यवाद के दो बोल बोलकर करें, उनका मनोबल बढ़ाएं। अपने सद्भाव को प्रकट करें। उन्होंने कहा कि, हम सब की यह छोटी-सी पहल अपनी जान की परवाह किए बगैर आमजन की सेवा में लगे योद्धाओं के मनोबल को न केवल दोगुना करेगी बल्कि उनके परिवारजनों को भी हिम्मत और हौसला देगी।

राज्यपाल टंडन ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस संकट में सेवाएं देने वाले लोगों द्वारा दी जा रही समझाइश का पूर्णतः पालन करें। उनको समर्थन और सहयोग दें। उनके परिवार के त्याग और समर्पण के लिए उनकी सराहना और आभार प्रदर्शित कर, कोरोना योद्धाओं का मनोबल और उत्साह बढ़ाएं। उन्होंने कहा है कि पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है। प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, स्वच्छता, विद्युत, जल, जनसंचार और अन्य आवश्यक सामग्री आपूर्ति सेवाओं से जुड़े सभी व्यक्ति राष्ट्र सेवा, जंग के योद्धा हैं। उनका सम्मान और उत्साहवर्धन हम सब का परम कर्तव्य है।

राज्यपाल ने कहा कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ऐसे योद्धा हैं, जो लड़ाई में सबसे आगे हैं। इसलिए लोगों की सुरक्षा के साथ यह अत्यधिक आवश्यक है कि कोरोना संघर्ष के योद्धा अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी सर्वाधिक सजगता और सतर्कता रखें। कोरोना के विरूद्ध जंग में लगे हुये लोगों से राज्यपाल ने कहा है कि उनकी कर्मठता ही सफलता का मूल आधार है। इस युद्ध में जीत उनकी रणनीति और कंधों पर टिकी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT