मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी का बदलेगा नाम
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी का बदलेगा नाम Raj Express
मध्य प्रदेश

भारत के पहले शल्य चिकित्सक महर्षि सुश्रुत के नाम पर होगा मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी का नाम

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • जबलपुर में है मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी।

  • नाम बदलने के लिए कार्यपरिषद की बैठक में प्रस्ताव पारित।

  • साल 2011 में हुई थी मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर की स्थापना।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। भारत के पहले शल्य चिकित्सक महर्षि सुश्रुत के नाम पर मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (Madhya Pradesh Medical Science University) का नाम रखा जाएगा। मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। अब मध्यप्रदेश शासन को यह प्रस्ताव दिया जाएगा। शासन से अनुमति मिलने के बाद यूनिवर्सिटी का नाम महर्षि सुश्रुत के नाम पर रखा जाएगा।

मेडिकल यूनिवर्सिटी में कार्यपरिषद की बैठक मंगलवार को हुई थी। बैठक की अध्यक्षता मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अशोक खण्डेलवाल ने की थी। इस बैठक में अन्य सदस्य भी मौजूद थे। कार्यपरिषद में पारित यह प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन के सामने रखा जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि, जल्द ही अनुमति भी मिल जाएगी।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद कॉलेज भोपाल के प्रिंसिपल व आयुर्वेद सम्मेलन आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय ने बताया कि, यह आयुर्वेद जगत के लिये गौरव की बात है कि, महर्षि सुश्रुत चिकित्सा की समस्त पैथियों में सबसे प्रथम सर्जरी के ज्ञाता थे। एलोपैथी हो या आयुर्वेद सभी महर्षि सुश्रुत को सर्जरी के भगवान मानते हैं और पूजा करते हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर की स्थापना वर्ष 2011 में हुई और लगभग 300 महाविद्यालयों के लगभग 80000 से ज्यादा छात्र इसमें सम्मिलित हैं जिनमें मेडिकल, आयुर्वेद, डेंटल, होम्योपैथी, वेटनरी, यूनानी, योग, नर्सिंग, पैरामेडिकल आदि विधायें हैं। निश्चित रूप से प्राचीन राष्ट्रीय चिकित्सा विधाओं के लिये गर्व के क्षण हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT