एनआईए का भोपाल और रायसेन जिले में छापा
एनआईए का भोपाल और रायसेन जिले में छापा सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

एनआईए का भोपाल और रायसेन जिले में छापा, दो संदिग्ध युवकों को लिया हिरासत में

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मप्र के दो जिले भोपाल और रायसेन में छापे मार कर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है। भोपाल से दो युवकों को हिरासत में लेने की जानकारी है, जबकि रायसेन में चार-पांच लोगों से थाने में बैठा कर पूछताछ की गई। एनआईए को हिरासत में लिए गए युवकों पर आतंकी संगठन आईएसआईएस से संपर्क होने का संदेह है।

जुबैर के बैंक खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन :

एनआईए ने सिलवानी निवासी जुबैर के बैंक खाते की जांच-पड़ताल की है, जिसमें बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना सामने आया है। यह ट्रांजेक्शन लाखों रुपए का है, जबकि जुबैर अभी सिर्फ विद्यार्थी और उसके परिवार की अर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है। एनआईए बैंक खातें में हुए ट्रांसजेक्शन के आधार पर जुबैर से पूछताछ कर रही है। पूछाताछ में खातें में बड़ी रकम कहां से और किसने भेजी पता लगाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने भोपाल शहर के गांधी नगर इलाके के अब्बास नगर व्हाइट हाल पर छापा मारकर हाफिस को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा कि एनआईए की टीम अनस के बड़े भाई को हिरासत में लेने पहुंची थी, लेकिन इस वह देश से बाहर स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गया हुआ है। एनआईए ने अनस से उसके भाई और उसकी गतिविधियों की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। एनआईए अफसरों को अनस के बड़े भाई पर आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए कार्य करने के सुराग मिले हैं। इसी तरह एनआईए ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शाहजहांनाबाद स्थित ताजुल मदरसे के भीतर पहुंचकर तलाशी ली, यहां से जुबैर मंसूरी (24) को हिरासत में लिया है। जुबैर मूल रूप से रायसेन जिले के सिलवानी नूरपुरा का निवासी है और भोपाल के शाहजहांनाबाद स्थित ताजुल मदरसे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जुबैर की तलाश में एनआईए टीम ने रायसेन के सिलवानी इलाके नूरपुरा में जुबैर के घर भी छापा मारा है। यहां जुबैर के नहीं मिलने पर उसके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जानकारी ली गई। यहां से मिली जानकारी के आधार पर भोपाल से उसे हिरासत में लिया गया। इसके अलावा रायसेन के नूरपुरा इलाके के चार-पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है।

अनस द्वारा स्कूल का संचालन :

जानकारी के अनुसार एनआईए द्वारा अब्बास नगर से हिरासत में लिए गए हाफिज अनस द्वारा स्कूल का संचालन किया जा रहा है। उसके स्कूल में सिलवानी निवासी जुबैर शिक्षा ग्रहण करता है। एनआईए इन दोनों से आमने- समाने बैठाकर पूछताछ कर रही है, हालांकि एनआईए ने छापेमारी के अलावा अभी किसी भी तरह की जानकारी को अधिकृत नहीं किया है।

जुबैर के बैंक खाते में बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन :

एनआईए ने सिलवानी निवासी जुबैर के बैंक खातें की जांच-पड़ताल की है, जिसमें बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना सामने आया है। यह ट्रांजेक्शन लाखों रुपए का है, जबकि जुबैर अभी सिर्फ विद्यार्थी और उसके परिवार की अर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है। एनआईए बैंक खातें में हुए ट्रांसजेक्शन के आधार पर जुबैर से पूछताछ कर रही है। पूछाताछ में खातें में बड़ी रकम कहां से और किसने भेजी पता लगाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT