पुलिस के नाम से फर्जी मेल भेजकर किया जा रहा है मेल आईडी हेक
पुलिस के नाम से फर्जी मेल भेजकर किया जा रहा है मेल आईडी हेक सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

Bhopal : पुलिस के नाम से फर्जी मेल भेजकर किया जा रहा है मेल आईडी हेक

Author : Shravan Mavai

भोपाल, मध्यप्रदेश। साइबर जालसाजों के द्वारा विभिन्न शासकीय, अशासकीय मेल आईडी पर फिशिंग ई-मेल भेजे जाते हैं जिनमें लिखा होता है कि आपका मेल आईडी सस्पेंड हो गया है तथा दी गयी लिंक के माध्यम से पासवर्ड चेंज करने के लिए कहा जाता है, लिंक पर क्लिक करके जब पासवर्ड चेंज करते हैं तो कुछ ही देर बाद आपका मेल हेक हो जाता है।

एडीजी राज्य साइबर योगेश चौधरी ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कि आजकल प्रदेश में ऐसे सायबर अपराध देखने में आ रहे हैं जिनमें साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थानों (पुलिस, शिक्षण संस्थान, चिकित्सा विभाग आदि) एवं प्राइवेट कंपनियों को उनकी मेल आईडी पर मेल किया जाता है जिसमें लिखा होता है कि आपकी ईमेल आईडी का पासवर्ड आज एक्सपायर हो गया है। बिना किसी परेशानी के ईमेल की सेवायें जारी रखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नया पासवर्ड बनाएं। जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करके पासवर्ड चेंज करने के लिएअपनी ईमेल आईडी व पुराना पासवर्ड और फिर नया पासवर्ड डालते हैं, तो आपकी ईमेल आईडी और का पासवर्ड अपराधियों के पास पहुंच जाते हैं जिनका दुरुपयोग कर अपराधी आपके सारे व्यक्तिगत व शासकीय पत्राचार वाले मेल पढ़ सकते हैं व उसका दुरुपयोग अन्य चीजों के लिए भी कर लेते हैं। इस तरह आपके शासकीय कई दस्तावेज पत्राचार गोपनीय जानकारी अपराधियों तक पहुंच जाती है। इसके अलावा यदि आपकी उक्त ईमेल आईडी आपके बैंक अकॉउंट में जुड़ी होती है तो वह आपको वित्तीय हानि भी पहुंचा सकते हैं।

सॉफ्टवेयर को डॉउनलोड न करें :

श्री चौधरी ने कहा कि किसी भी अनजान ईमेल पर विश्वास कर किसी भी सॉफ्टवेयर को डॉउनलोड न करें वह वायरस हो सकता है। ऐसा कोई भी फिशिंग मेल मिलने पर उसे तुरंत डिलिट कर दें। इस तरह से प्राप्त ईमेल हमें हमारे सर्वर से भेजे गए लगते हैं क्योंकि अपराधी इन्हें इस तरह से तैयार करते हैं। जबकि आप उक्त ईमेल को ठीक से जांचेंगे तो पता लगेगा की वह नकली ईमेल है व आपके सर्वर के ईमेल को दर्शाते हुये मेल किए गए हैं।

साइबर सेल द्वारा जारी एडवाइजरी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT