Mallikarjun Kharge
Mallikarjun Kharge Raj Express
मध्य प्रदेश

सतना में राहुल गांधी की जगह Mallikarjun Kharge ने किया प्रचार, कहा - महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • Food Poisoning के कारण नहीं आ पाए राहुल गांधी।

  • कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना।

  • सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा डब्बू हैं कांग्रेस प्रत्याशी।

Mallikarjun Kharge : सतना, मध्यप्रदेश। महंगाई गरीबों की कमर तोड़ रही है लेकिन केंद्र सरकार का एक ही मोटिव है सबका साथ, सबका विकास और बाकी लोगों का सत्यानाश। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सतना में जनसभा के दौरान कही है। पहले सांसद और कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी यहां जनसभा के लिए आने वाले थे लेकिन तबियत खराब होने के कारण उन्हें अपना कार्यक्रम बदलना पड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि, राहुल गांधी को फूड पॉइजनिंग हो गई थी इसलिए वे सतना नहीं आ पाए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की योजनाओं में आपको हर क्षेत्र का विकास दिखेगा। जिस देश में एक सुई नहीं बनती थी, वहां उन्होंने विज्ञान और अनुसंधान को बढ़ावा देकर रॉकेट तक बनाने का काम किया। कांग्रेस ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसे कानून बनाए और गरीबों के हितों की रक्षा की। हम जो वादे करते हैं, वो पूरा कर दिखाते हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 102 सीटों पर जो वोटिंग हो गई है, उसमें INDIA गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा।'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री कहते हैं कि, अगर बाबा साहेब आंबेडकर खुद भी आएं तो अब संविधान को नहीं बदल सकते। मैं पूछता हूँ अगर यह सच है तो उनके सांसद क्यों कहते है कि, हमको दो तिहाई बहुमत दें हम संविधान बदल देंगे। क्या ऐसे व्यक्ति को वोट मिलना चाहिए।

खड़गे ने आगे कहा कि, 'वहीं नरेंद्र मोदी बोलते हैं- मैं गरीबों को मुफ्त राशन दे रहा हूं, लेकिन भूल जाते हैं कि ये तो कांग्रेस का बनाया कानून है, जिसमें हम गरीबों को राशन देते आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी बहुत झूठ बोलते हैं जैसे विदेशों से काला धन लाऊंगा, सबके खाते में 15 लाख आएंगे, हर साल 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, किसानों की आय दोगुनी करूंगा लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT