लापरवाह अधिकारी, मनमौजी संचालक: कोरोना अलर्ट के बावजूद खुले ये मॉल
लापरवाह अधिकारी, मनमौजी संचालक: कोरोना अलर्ट के बावजूद खुले ये मॉल Social Media
मध्य प्रदेश

लापरवाह अधिकारी, मनमौजी संचालक: कोरोना अलर्ट के बावजूद खुले ये मॉल

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। दुनिया से देश में फैले कोरोनावायरस ने जहां देश के कई हिस्सों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया, वहीं हाइअलर्ट के चलते देश के कई क्षेत्र हो रहे हैं लॉकडाउन। लेकिन इधर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वायरस के कहर को लेकर सतर्कता का माहौल नहीं दिखाई दे रहा है, जिसके चलते कई मॉल और दुकानें अब भी प्रशासन की गाइडलाइन से दूर चल रहे हैं। जिसमें राजधानी में चलने वाले मॉल के संचालक प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं।

प्रशासन के आदेश पर लापरवाही की मार

इस संबंध में राजधानी के कई मॉल, बेस्ट प्राइस और वी मार्ट प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज करते हुए संचालित हो रहे हैं, जिसे लेकर अब तक स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सुध नहीं है। जबकि प्रदेश के कई जिलों में मॉल और दुकानें सख्ती के साथ बंद कराए गए हैं।

मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकेगी सरकार

इस संबंध में कोरोना वायरस अलर्ट के बीच मास्क और सैनिटाइजर के बढ़ते दाम और कालाबाजारी को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने इसकी बिक्री करने का ऐलान किया है। जिसे लेकर मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी ने कहा कि सरकार उचित दाम पर इसकी बिक्री करेगी, जिसकी शुरुआत जबलपुर से की जाएगी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

जबलपुर में पाए गए 4 मरीज पॉजिटिव

बता दें कि हाल ही में बीते दिनों प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध मरीज पॉजिटिव पाए गए इसके बाद इनके संपर्क में आए 22 लोगों को भी जांच की जा रही है। जिसके बाद से आज ज्यादातर इलाकों में कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। जहां दो दिनों तक लॉकडाउन का माहौल रहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT