खेत देरी से पहुंची पत्नी को उतारा मौत के घाट
खेत देरी से पहुंची पत्नी को उतारा मौत के घाट Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल: खेत देरी से पहुंची पत्नी को उतारा मौत के घाट

Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत सोमवार को ग्राम डोमरीटोला निवासी झगड़साह सिंह गोंड द्वारा अपनी पत्नी सुखमंती बाई गोंड से खेत में विवाद को लेकर मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया। 28 जून को दोपहर करीब 11 बजे झगड़साह खेत में हल जोत रहा था, उसी दौरान उसकी पत्नी सुखमंती बाई घर से खेत पहुंची, सुखमंती के विलंब से खेत पहुंचने पर झगड़साह काम छोड़कर अपनी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगा और पैनारी लेकर दौड़ा सुखमंती भागी, लेकिन गांव के खेलावन के खेत के पास झगड़साह उसे पा गया और पैनारी व लात-घूंसो से मारपीट कर बैल को लेकर घर चला गया।

गुनाह किया कबूल :

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह राजपूत मौके पर पहुंचकर आरोपी झगड़साह सिंह गोंड पिता स्व. रायसिंह गोंड उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम डोमरीटोला थाना जैतपुर, के विरूद्ध अपनी पत्नी सुखमंती बाई गोंड पति झगड़साह सिंह गोंड उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम डोमरीटोला थाना जैतपुर की हत्या करने का अपराध प्रमाणित पाये जाने पर धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया तथा मृतिका सुखमंती बाई गोंड का मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।

मारपीट से हुई मौत :

आरोपी ने मारपीट करते हुए बगल वाले खेत में काम कर रहे मुन्नालाल ने देखा, जिसने जाकर उसके भतीजे पप्पू उर्फ राकेश को बताया कि तुम्हारे बड़े पापा तुम्हारी बड़ी मम्मी को मारे हैं, जो खेत में पड़ी है। तब पप्पू खेत गया और अपनी बड़ी मम्मी को पानी पिलाया तब सुखमंती बाई जिंदा थी, जिसे पप्पू अपने बड़े पापा झगड़साह के साथ शाम करीब 5 बजे चारपाई में लेकर घर आये। शाम करीब 07:00 बजे सुखमंती बाई की मृत्यु हो गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT