ग्वालियर में आज से सूखे एवं गीले कचरे का प्रबंधन होगा शुरू
ग्वालियर में आज से सूखे एवं गीले कचरे का प्रबंधन होगा शुरू Raj Express
मध्य प्रदेश

ग्वालियर में आज से सूखे एवं गीले कचरे का प्रबंधन होगा शुरू

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर रैकिंग पाने के लिए नगर निगम को केदारपुर स्थित लेण्डफिल साईड को पूरी क्षमता के साथ चलाना आवश्यक है। यहां गीले कचरे से खाद एवं सूखे कचरे से आरडीएफ बनाना जरूरी है। तभी पूर्ण अंक मिल सकते हैं। शनिवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने लैण्डफिल साईड का निरीक्षण किया और वहीं पर अधिकारियों की बैठक ली। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कचरा बस स्टेशनों से गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करके लैण्डफिल साईड भेजा जाए ताकि यहां गीले कचरे से खाद एवं सूखी कचरे से आरडीएफ बनाना शुरू किया जाए। इस दौरान अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से विनिष्टीकरण किया जाना आवश्यक है। इसके लिए ग्वालियर नगर निगम द्वारा 12 साल पहले लैण्डफिल साईड बनाई गई थी। यहां पर एकेसी डेबलपर्स नामक कंपनी द्वारा गीले कचरे से खाद एवं सूखे कचरे से आरडीएफ बनाना शुरू किया गया था। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के चलते कंपनी फर्जीवाड़ा कर भाग गई। यह प्रदेश में शुरू की गई पहली लैण्डफिल साईड थी। इसके बाद ईकोग्रीन कंपनी द्वारा कचरा कचरा प्रबंधन का ठेका लिया गया और कंपनी ने गीले कचरे से खाद एवं सूखे कचरे से बिजली बनाने का एग्रीमेंट किया। नगर निगम द्वारा कंपनी को 1701 रुपय टन के हिसाब से कचरे का भुगतान किया जाता था। लेकिन यह व्यवस्था भी कुप्रबंधन की भेंट चढ़ गई। कंपनी ने अक्टूबर 2020 में काम बंद कर दिया और इसके बाद से नगर निगम की व्यवस्थाएं ढर्रे पर आ गई थी। इस प्लांट को फिर से पूरी क्षमता के साथ चलाने के उद्देश्य से निगमायुक्त शिवम वर्मा एवं स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने लैण्डफिल साईड का निरीक्षण किया और यही पर अधिकारियों की बैठक ली। प्लांट शुरू कराने के लिए किस प्रक्रिया का पालन किया जाना है इस संबंध में पूरी चर्चा की गई। प्लांट को पूरी क्षमता के साथ चलाने के विषय में भी दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ,नोडल अधिकारी पवन सिंघल, कार्यशाला प्रभारी एपीएस भदौरिया, प्लांट इंचार्ज अभिनव तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

साइक्लोथोन स्वच्छ ग्वालियर यात्रा आज :

शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छ भारत अभियान मिशन से जोडऩे के लिए रोट्रेक्ट क्लब ऑफ ग्वालियर रीगल द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए साइक्लोथोन स्वच्छ ग्वालियर यात्रा का आयोजन 28 फरबरी सुबह 7 बजे आयोजित की जाएगी। क्लब अध्यक्ष आकाश बरूआ ने बताया कि यह यात्रा याना बाइसिकल स्टैंड, इनकम टैक्स ऑफिस के पास सिटी सेंटर से जिवाजी विश्वविद्यालय होते हुए बाल भवन पर समाप्त होगी। जिसमें स्मार्ट सिटी, एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र सहित ग्वालियर की सभी संस्थाएं सहयोग कर रही हैं। यात्रा को हरी झंडी नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम नरोत्तम भार्गव तथा जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र नेहा जादौन दिखाएंगी। इस यात्रा में ग्वालियर के सभी नागरिक शामिल हो सकते हैं। आप कार्यक्रम संयोजक अविनाश जैन के 91442 15131 नं पर पंजीयन करा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT