प्राइवेट स्कूल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
प्राइवेट स्कूल में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़ Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

CAA-NRC से मचा स्कूल में बवाल,एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। देशभर में CAA-NRC के मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है इसके विरोध प्रदर्शन की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं इसके चलते ही प्रदेश के मंडला जिले से एक मामला सामने आया है जहां एक प्राइवेट स्कूल में टीचर के द्वारा CAA-NRC के बारे में पढ़ाने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया गया।

क्या है पूरा मामला :

दरअसल यह मामला जिले के एक प्राइवेट स्कूल भारत ज्योति का है जहां क्लास में एक महिला शिक्षिका 9 वीं कक्षा के बच्चों को सीएए और एनआरसी का पाठ पढ़ा रही थी और इस कानून के बारे में प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ कर रही थी। जिसकी जानकारी लगते ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के प्राचार्य से मामले की शिकायत की लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई न होने पर कार्यकर्ता स्वयं ही स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा कर तोड़फोड़ की। इसकी सूचना लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए मामला शांत कराया गया।

एनएसयूआई ने लगाए शिक्षिका पर आरोप :

इस मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना है कि, शिक्षिका सीएए और एनआरसी का अध्ययन कराने के साथ ही मोदी सरकार की तारीफ कर रही थी। वहीं एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक बातें करते हुए सीएए और एनआरसी पर भी समर्थन दे रही थीं। इस मामले में शिक्षिका पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी । फिलहाल इस मामले पर स्कूल प्रबंधन का कोई जवाब सामने नहीं आया है।

बीजेपी प्रवक्ता ने साधा निशाना :

इस मामले पर बीजेपी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और ट्वीट के जरिए कहा कि, ‘कमलनाथ जी क्या मध्य प्रदेश में कानून का राज बिल्कुल समाप्त करने की ठानी है कांग्रेस ने ? CAA के विरोध के नाम पर ये कैसा उपद्रव? इन गुंडों पर सख्त कार्रवाई होगी या नहीं?’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT