लगातार बारिश और आवक को देखते हुए रेतम बैराज के 24 गेट खोले गए
लगातार बारिश और आवक को देखते हुए रेतम बैराज के 24 गेट खोले गए राज एक्सप्रेस, संवाददात
मध्य प्रदेश

Mandsaur : लगातार बारिश और आवक को देखते हुए रेतम बैराज के 24 गेट खोले गए

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • दूसरे दिन भी जिला रहा तरबतर कई नदी नाले उफान पर।

  • रेतम बेराज के खोले 24 गेट, गांधी सागर बांध में बढ़ी जल आवक।

मन्दसौर, मध्यप्रदेश। जिले के विगत 2 दिनो से मानसून सक्रिय है। शुक्रवार को भी बारिश ने पूरा जिला तरबतर कर दिया। हांलाकि मौसम विभाग ने अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी थी, पर पिछले 24 घंटे मे पूरे जिले औसत मात्र आधा इंच बारिश हुई। जिले मे केवल सुवासरा में ही 3 इंच से अधिक इंच बारिश हुईं। धुंधडाका मे भी 1 इचं बारिश हुई। जिले अबतक 30 इंच बारिश हो चुकी है। जिले की औसत बारिश 826.5 मिली मटर है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जिले में 750.9 मिली मीटर हो चुकी है। बारिश सबसे ज्यादा बारिश गरोठ मे 40 इंच हुई है। वहीं, सबसे कम बारिश संजीत मे दर्ज हुई यहा 20 इंच बारिश ही हुई है। बारिश के कारण जिले के अनेक नदी-नाले उफान पर थे। पानी की आवाक बढऩे से रेतम बैराज के 24 गेट खोल दिये गये। वहीं, गांधी सागर बांध में भी जल की आवाक बढ़ रही थी। गांधी सागर बांध का जलस्तर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 1306.57 फीट दर्ज किया गया।

शहर में दिन भर रूक-रूक कर हुई बारिश :

शहर में विगत दो दिनो से रूक रूक कर रिमझिम बाारिश हो रही है। कभी तेज बूंदाबांदी तो कभी अचानक हवा के साथ हल्की तेज बारिश शहर को भिगोती रही। बारिश के कारण शहर मे तामपान 4 डिग्री की गिरावट आई। शहर मे चहल-पहल कम दिखी। गणेश चतुर्थी होने के बाद भी लोगे में उत्साह की कमी दिखी, गतवर्ष की अपेक्षा गणेश भक्तो में वह उल्लास कम था। जिले में भी बारिश की वजह से व्यापार, व्यवसाय में मंदि दिखाइ दी हालाकि कृषि, उपज मंडिया बंद होने से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT