मंत्री ने जोड़े हाथ
मंत्री ने जोड़े हाथ Social Media
मध्य प्रदेश

मंदसौर: कार्यकर्ताओं के सामने विधायक-मंत्री ने जोड़े हाथ

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। राजनीति में कार्यकर्ता के बीच हंगामा होना तो आम बात है, अक्सर कार्यकर्ता के बीच लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं। हाल में एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से सामने आया है ।

मिली जानकारी के अनुसार

मंदसौर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को अपने ही कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा, बैठक के दौरान कार्यकर्ता के बीच हंगामा हो गया, प्रभारी मंत्री कराड़ा के सामने आपस में कार्यकर्ता लड़ने लगे और बातों-बातों में बात इतनी बढ़ गई की मामला शांत नहीं हुआ। मामले को शांत करने के लिए मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़ने पड़े।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार आज कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा मंदसौर में बैठक लेने पहुंचे थे और बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं में कई मुद्दों को लेकर हंगामा शुरू हो गया जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा था। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि, सरकार में उनकी सुनवाही नहीं हो रही। किसी भी फैसले पर उनकी राय नहीं ली जा रही है, इस बैठक में वह विधायक हरदीप सिंह भी मौजूद थे, दोनों नेताओं ने मामले को शांत करने की कोशिश की, दोनों को कार्यकर्ताओं के सामने हाथ तक जोड़ने पड़े। फिलहाल कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल का तैनात किया गया है, इस मामले में जब मीडिया ने मंत्री विधायक से बात की तो उन्होनें मना कर दिया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT