ग्वालियर से मांझी व पूर्व से बघेल होंगे बसपा प्रत्याशी
ग्वालियर से मांझी व पूर्व से बघेल होंगे बसपा प्रत्याशी Social Media
मध्य प्रदेश

उपचुनाव 2020 : ग्वालियर से मांझी व पूर्व से बघेल होंगे बसपा प्रत्याशी

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। बहुजन समाजपार्टी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर दस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जिसमें शहर की ग्वालियर विधानसभा से हरपाल मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं पूर्व से महेश बघेल को टिकट दिया गया है। जिले की भांडेर सीट से पूर्व मंत्री महेंद्र बौद्ध को टिकट दिया गया है।

इसके अलावा सांची से पूरन सिंह अहिरवार, बमौरी से रमेश डाबर, सांवेर से विक्रम सिंह गहलौत, सुवासरा से शंकरलाल चौहान, मांधाता से जितेंद्र वासिंदे और आगर से गजेंद्र बंजारिया को बसपा उम्मीदवार बनाया गया है। बहुजन समाजपार्टी ग्वालियर अंचल में सदा से तीसरी ताकत रही है, लेकिन फूलसिंह बरैया के बसपा से किनारा कर लेने के बाद बसपा कमजोर हुई है, उसके बावजूद बसपा का एक निश्चित वोट बैंक है और जो उन्हें हर चुनाव में मिलता है। अब यह प्रत्याशी पर निर्भर है कि वह उसमें कितना इजाफा करता है।

उपचुनाव में सभी मुकाबले जब कांग्रेस वर्सेस भाजपा माने जा रहे हैं, ऐसे में बसपा कहीं कोई उलटफेर करती है तो अचरज नहीं करना चाहिए, क्योंकि हमेशा से वह ऐसा करती आई है। ग्वालियर विधानसभा के उम्मीदवार हरपाल मांझी सामजिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। सामुहिक विवाह से लेकर अनेक सामाजिक गतिविधियों में वे सक्रिय देखे गए हैं। मांझी समाज को जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर एक बार जब उन्होंने इच्छामृत्यु की मांग की थी तो यह मुद्दा चर्चा का विषय बना था। इस विधानसभा चुनाव में उनके पास खोने को कुछ नहीं हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अपने लिए कितना जनसमर्थन जुटाकर उसे वोटों में तब्दील कर पाते हैं? वहीं ग्वालियर पूर्व में बघैल समाज के महेश बघैल को टिकट दिया गया है। वे राजनीति में नया नाम हैं, ऐसे में जनता की बीच पैठ बनाना उनके लिए चुनौती होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT