सतना : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत
सतना : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

सतना : भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Priyanka Yadav

सतना, मध्यप्रदेश। एमपी में सड़क दुर्घटना का कहर तेजी से जारी है, बता दें कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण लोग काल के गाल में समा रहे हैं। अब मध्यप्रदेश के सतना जिले से हादसे की खबर सामने आई है। सतना (Satna) जिले में हुए भीषण हादसे कई लोगों की मौत हो गई है।

सतना में दिल दहला देने वाला हादसा :

हादसा मध्यप्रदेश के सतना जिले का है। मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले में मैहर थाना क्षेत्र के जीतनगर के पास ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई है। घटना बुधवार रात की है।

बताया जा रहा हैं कि मैहर स्थित उपाध्याय मोबाइल के संचालक सत्यम उपाध्याय, पत्नी मेनका, 10 साल की बेटी इशानी और 8 साल के बेटे स्नेह के साथ सतना से वापस मैहर लौट रहे थे। इसी दौरान जीतनगर में ट्रक ने कार को टक्कर मार दी और कार को करीब 50 फीट तक घसीटता ले गया। स्थानीय लोगों ने कार के अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सत्यम, मेनका और ईशानी की मौत हो चुकी थी। इस हादसे मे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान सत्यम उपाध्याय (40), मेनका उपाध्याय (35), इशानी (10) और स्नेह (08) के रुप में हुयी। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मौके पर पहुंची :

इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। उधर, हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को थोड़ी देर बाद पुलिस ने पकड़ लिया। वह दुर्घटना स्थल पर ही झाड़ियों के पीछे छिपा बैठा था। बताया जा रहा है कि सत्यम परिवार के साथ सतना में घूमने और शॉपिंग करने आया था।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुख

एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- सतना जिले में सतना-मैहर मार्ग पर सड़क हादसे की खबर पीड़ाजनक है। हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT