छात्रायें फिर बैठीं धरने पर
छात्रायें फिर बैठीं धरने पर Social Media
मध्य प्रदेश

MCU छात्रायें फिर बैठीं धरने पर : परीक्षा से वंचित करने का मामला

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • माखनलाल विश्वविद्यालय आया फिर विवादों में

  • कड़ाके की ठण्ड में माखनलाल यूनिवर्सिटी के गेट पर बैठी रही छात्राएं

  • पता होने के बाद नहीं है प्रबंधन को कोई परवाह

  • HOD पर छात्राओं ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

  • एमपी नगर थाने में भी दे चुकी हैं HOD के खिलाफ आवेदन

राज एक्सप्रेस। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) एक बार फिर विवादों में आया। इससे पहले भी माखनलाल में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन हो चुका है, मिली जानकारी के अनुसार पिछले 12 घंटे से माखनलाल की छात्राएं धरने पर बैठीं हैं।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्राओं ने जमकर बवाल मचाया। मास्टर ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन के तीसरे सेमेस्टर की दो छात्राएं मनु शर्मा और श्रेया पांडे मंगलवार रात करीब 8 बजे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के मेन गेट के सामने अचानक धरने पर बैठ गईं।

छात्राओं का आरोप-

कक्षा में कम उपस्थिति बताकर उन्हें तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं देने से वंचित कर दिया गया है।

Hod पर छात्राओं ने लगाए प्रताड़ना के आरोप

छात्राओं ने Hod पर आरोप लगाया है कि- HOD संजीव गुप्ता के द्वारा हमारे चरित्र पर भी उँगली उठाई गईं। एचओडी की शिकायत कुलपति तक ले जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। कोशिश करने पर भी हमें वर्ग मे बैठने की अनुमति नहीं दी गई। सत्र शुरू होने के बाद स्वास्थ्य खराब होने के कारण हम विश्वविद्यालय नहीं आ पाए थे। हमारा मेडिकल लेने से भी इनकार कर दिया गया था।

छात्राओं को उपस्थिति कम होने के कारण परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे धरने प्रदर्शन के कारण किसी को नियमों से बाहर जाकर परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कुलपति से हल निकालने के लिए चर्चा की जाएगी।
श्रीकांत सिंह, रैक्टर पत्रकारिता विश्वविद्यालय

समर्थन में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर पहुंची

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय (MCU) के गेट पर बैठी छात्राओं के समर्थन में भोपाल से BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर पहुंची, इसी दौरान NSUI के कार्यकर्ताओं ने Go Back के नारे लगाए। अपने खिलाफ लग रहे नारों पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि ये एक सुनियोजित रणनीति के तहत देशद्रोहियों द्वारा किया जा रहा है।

समर्थन में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर पहुंची

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने धरने पर बैठी छात्राओं को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है।

परीक्षा में बैठने की अनुमति
आपको बता दें कि इससे पहले भी माखनलाल में छात्रों का बड़ा प्रदर्शन हो चुका है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT