आज देवास पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग
आज देवास पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग Social Media
मध्य प्रदेश

आज देवास पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) देवास पहुंचे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के देवास पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- देवास प्रवास पर खातेगांव विधायक श्री आशीष गोविंद शर्मा जी के निवास पहुंच कर सौजन्य भेंट की, इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं सहित आत्मीय स्वागत किया। आपका हार्दिक आभार!

विश्वास सारंग ने की मां नर्मदा की पूजा-अर्चना :

देवास में मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की, "सबिंदु सिन्धु सुस्खल तरंग भंग रंजितम द्विषत्सु पाप जात जात कारि वारि संयुतम कृतान्त दूत काल भुत भीति हारि वर्मदे त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे" वहां पूजा-अर्चना कर विश्वास सारंग ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर खातेगांव विधायक आशीष गोविंद शर्मा जी सहित समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाये रखना मां : मंत्री सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हर हर नर्मदे! माँ नर्मदा आपकी शरण में जब भी आया हूँ एक नई ऊर्जा मुझमें जागृत हुई है। आपके आशीर्वाद से निरंतर कार्य करते रहने की शक्ति और प्रबल हुई है। अपना आशीर्वाद ऐसे ही बनाये रखना मां!

आपको बताते चलें कि, इन दिनों लगातार MP सरकार के मंत्रियों द्वारा दौरे किए जा रहे हैं। बीते दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने गृह जिले (दतिया) पहुंचे थे, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। मध्यप्रदेश में दतिया को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन के पायदान पर लाने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सुपर क्लीन संडे अभियान का शुभारंभ किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT