मंत्री सारंग का बयान
मंत्री सारंग का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

झूठ, फरेब और जनता को गुमराह करना कांग्रेस की आदत रही है: मंत्री सारंग

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज...

  • कमलनाथ की किसानों लेकर की गई घोषणा पर भाजपा बोल रही हमला

  • अब चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का सामने आया बयान

  • मंत्री सारंग ने कहा- जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे कमलनाथ

MP Politics: एमपी में चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज...ऐसे में भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। आज कमलनाथ की किसानों लेकर की गई घोषणा पर भाजपा जमकर हमला बोल रही है। इसको लेकर एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे है अब प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा बयान सामने आया है।

विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर साधा निशाना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ पर निशाना साधा और कहा है कि, कमलनाथ जी पिछले चुनाव के झूठे वादों की स्क्रिप्ट को दोबारा पढ़कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं...झूठ, फरेब और जनता को गुमराह करना कांग्रेस की आदत रही है!

मंत्री विश्वास सारंग बोले- कमलनाथ भूल गये कि इस देश में पहली बार उनके मुख्यमंत्री रहते हुए कार्यालय पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था, जितनी भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार कमलनाथ ने चलाई उतनी भ्रष्ट शायद पहले कभी नहीं हुई। कमलनाथ ने नर्मदा मैया की आंचल से रेत निकालने का पाप किया था। नर्मदा मैया की श्रद्धा से कमलनाथ जी और कांग्रेसियों का दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है वो केवल राजनीतिक स्टंटबाजी कर रहे हैं।

इससे पहले सामने आया था गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा का बयान

इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा का बयान सामने आया था। वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा था कि, गजब ये नहीं कि कमलनाथ झूठ बोलते हैं, गजब तो ये है कि वे बार-बार झूठ बोलते है। वही, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्यप्रदेश में सत्ता के लालच में कमलनाथ जी कब तक किसानों से झूठ बोलेंगे...

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT