पीसीसी चीफ कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ Sudha Choubey - RE
मध्य प्रदेश

कमलनाथ के बंगले पर बैठक, प्रत्याशियों को जीतते ही तत्काल भोपाल आने के दिए निर्देश

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • एमपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी

  • मतगणना से पहले कमलनाथ के बंगले पर चल रही बैठक

  • इस बैठक में दिग्विजय सिंह के बेटे, संजय शुक्ला समेत अन्य कई नेता मौजूद

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होगी, मतगणना से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर बैठक चल रही है। इस बैठक में इंदौर से उम्मीदवार संजय शुक्ला और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह समेत अन्य कई नेता मौजूद है।

कांग्रेस ने प्रत्याशियों से कहा- जीतने पर तत्काल भोपाल पहुंचे

कांग्रेस ने प्रत्याशियों को जीतते ही तत्काल भोपाल आने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के पास अगर पर्याप्त सीटें हैं तो वो क्यों परेशान हो रही है। क्यों निर्दलीय और अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों पर नजर रखे हुए है।

मुझे एग्जिट पोल पर नहीं, मतदाताओं पर भरोसा है: कमलनाथ

इस चर्चा से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से कहा कि, मुझे एग्जिट पोल पर नहीं, मतदाताओं पर भरोसा है। कल (रविवार) इसी टाइम लंबी चर्चा करेंगे, आज कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं है।

संजय शुक्ला ने कहा- प्रदेश का हर आदमी कांग्रेस की सरकार चाहता हैं

वही कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि, प्रदेश का हर आदमी कांग्रेस की सरकार चाहता हैं, जीतने के बाद पार्टी ने सभी को भोपाल आने के निर्देश हैं, जीतते ही प्रत्याशी भोपाल आएंगे। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है, हमें 140 सीटें मिलेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT