कलेक्टर की अध्यक्षता मे भू अर्जन की बैठक आयोजित
कलेक्टर की अध्यक्षता मे भू अर्जन की बैठक आयोजित Shashikant Kushwah
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : कलेक्टर की अध्यक्षता मे भू अर्जन की बैठक आयोजित

Author : Shashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं एनसीएल, एनटीपी, रेलवे सहित जिले में स्थापित अन्य औद्योगिक कंम्पनियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे भू अर्जन की बैठक आयोजित हुई।

मुआवाज व पुनर्वास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी :

कलेक्टर श्री मीना के द्वारा टीएसडीसी एवं एपीएमडीसी के अधिकारियों से भू अर्जन के प्रगति एवं आ रही कठिनाईयों के संबंध मे जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि जिन अधिग्रहित ग्रामों में विस्थापित होने वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया है तथा दावे आपत्तियों का निराकरण पूर्ण कर लिया गया है उन्हें नियमानुसार मुआवाजा वितरण की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही पुनर्वास कालोनियों का निर्माण गाईड लाईन मे निर्धारित दी जाने वाली सुविधाओं के अनुसार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कंम्पनियों से संबंधित जो प्रकरण राजस्व न्यायालयों में लंबित हैं उनमें आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर से निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। तथा संबंधित क्षेत्रों में कंम्पनियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के तहत नामातरण एवं सीमाकन की कार्यवाही पूर्ण की जाये।

रेलवे अधिग्रहण में अवैध निर्माण को रोका जाये-कलेक्टर :

कलेक्टर ने रेलवे लाईन के लिए जिले मे जिन भूमियों का अधिग्रहण किया गया है उनमें होने वाले अवैध निर्माण को रोका जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि बिना स्वीकृत के जहां पर अवैध निर्माण किया गया है अवैध निर्माण को तत्काल संबंधित क्षेत्र के राजस्व अधिकारी हटाया जाना सुनिश्चित करें।

एनसीएल के द्वारा मेढ़ौली एवं गोरबी-बी मे विस्थापितों के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। तथा निर्देश दिया गया कि जो प्रकरण अभी तक निराकण करने के लिए लंबित है उनका निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

कोल परिवहन से होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा गरमाया :

एनसीएल के अधिकारियो से चर्चा उपरान्त कलेक्टर ने कहा कि प्रायः जयंत परियोजना एवं अन्य परियोजनाओं से कोल परिवहन वाहनों बड़ी दुर्घटनायें हो जाती हैं इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जयंत परियोजना से सिंगरौली रेलवे साईड तक एनसीएल के द्वारा अलग से सड़क का निर्माण कराया जाये ताकि कोल परिहवन एक सड़क से तथा दूसरी सड़क के माध्यम से सर्वजनिक आवागम बिना किसी बाधा के हो सके।

जिस पर एनसीएल के उपस्थित अधिकारियों के द्वारा अपनी सहमति दी गई तथा कहा गया कि इस आशय की कार्यवाही जारी है। बैठक के दौरान एनटीपीस विन्ध्य नगर के अधिकारी के द्वारा इस आशय से अवगत कराया गया कि बलियरी में सरकारी भूमि एनटीपीसी को स्थानांतरण के लिए मध्यप्रदेश शासन को पत्र भेजा जा चुका है उन्होंने कार्य मे गति देने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया। कलेक्टर श्री मीना के द्वारा बैठक मे उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि औद्योगिक कंम्पनियो के भू अर्जन से संबंधित जो भी प्रकरण लंबित है उनका शीघ्र निराकरण किया जाये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT