मुलाकातों का दौर जारी
मुलाकातों का दौर जारी Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मुलाकातों का दौर जारी: आज CM से मिले मंत्री बिसाहूलाल सिंह और गोपाल भार्गव

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए जहां तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं, सीएम शिवराज लगातार बैठक भी कर रहे हैं, कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहू लाल सिंह और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव मुलाकात की है।

सीएम और मंत्री बिसाहूलाल सिंह की मुलाकात :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सिंह चौहान ने आज निवास पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह से भेंट कर जनता को बेहतर तरीके से राशन वितरण के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की गरीब जनता को बेहतर तरीके से राशन वितरण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कोई भी गरीब नागरिक भूखे पेट नहीं रहेगा, सभी को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री गोपाल भार्गव की मुलाकात :

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव से Atal Progress Way और Narmada Express Way के निर्माण सहित विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन और क्षेत्र के विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की है।

आपको बताते चलें कि मुलाकातों का सिलसिला केवल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक ही सीमित नहीं है, इससे पहले बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने गए थे, वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी संगठन मंत्री सुहास भगत और सह संगठन मंत्री हितानंद से मिलने गए थे।

इससे पहले भी कई नेताओं की मुलाकात हो चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें

वीडी शर्मा ने नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात, सम-सामयिक विषयों पर की चर्चा

कैलाश विजयवर्गीय ने डॉ. मिश्रा से की मुलाकात, इन विषयों को लेकर हुई चर्चा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT