मंत्री भूपेंद्र सिंह का सामने आया बड़ा बयान
मंत्री भूपेंद्र सिंह का सामने आया बड़ा बयान Social Media
मध्य प्रदेश

पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान, कही ये बात

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक पर बीजेपी हमलावर हो गई है। इस बीच अब पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर शिवराज सरकार के वरिष्ठ मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Bhupendra Singh) का बयान सामने आया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बयान देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा- देश के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना दरअसल कांग्रेस का आपराधिक षड्यंत्र है। जिस जगह प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया, वो जगह से पाकिस्तान की सीमा केवल 30 किलोमीटर दूर है। कांग्रेस ने साजिश रचकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में योजनाबद्ध तरीके से बाधा पहुंचाई। वही इस षड्यंत्र के लिए कांग्रेस पार्टी और उसकी पंजाब सरकार की सारा देश निंदा कर रहा है। पीएम मोदी की सुरक्षा के साथ पंजाब सरकार ने समझौता किया। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नैतिक आधार पर तुरंत पद से इस्तीफ़ा देना चाहिए।

आगे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर उनके प्राण खतरे में डालने की मानसिकता से काम कर रही है। इस मामले में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे वरिष्ठ नेताओं और माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नफरत करती है, दिग्विजय सिंह पंजाब को लेकर जो कुछ कह रहे हैं, वह भी उनकी प्रधानमंत्री जी लिए नफरत ही है। कांग्रेस इस मानसिकता से काम कर रही है कि मौका मिलते ही आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर हमला कर उनके प्राणों को खतरे में डाला जाए।

CM चौहान द्वारा ली जा रही विभागीय समीक्षा बैठक पर बोले मंत्री भूपेन्द्र

वहीं, माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली जा रही विभागीय समीक्षा बैठक पर नगरीय विकास तथा आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि- इस बैठक में माननीय मुख्यमंत्री का जो मार्गदर्शन मिलेगा, हम उस के अनुरूप काम करेंगे और इस दिशा में आगे बढ़ेंगे, यह माननीय मुख्यमंत्री जी की बहुत ही अच्छी पहल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT