मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान
मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बयान- सड़कों का कार्य तेजी से करने निविदा अवधि घटाई गई

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह का सामने आया बड़ा बयान

  • मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा- सड़कों का कार्य तेजी से करने निविदा अवधि घटाई गई

Bhupendra Singh Statement: राज्य के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान देते हुए कहा कि, सड़कों का कार्य तेजी से करने निविदा अवधि घटाई गई।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह बताया-

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह बताया है कि, नगरीय निकायों की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत समय-सीमा में कराने के उद्देश्य से निविदा अवधि में कमी की गयी है। मिली जानकारी के अनुसार अब मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना, कायाकल्प योजना, विशेष निधि एवं अन्य राज्य प्रवर्तित योजनाओं में स्वीकृत सड़कों तथा अधोसंरचना विकास कार्यों में 10 लाख रूपये से अधिक मूल्य की निविदाओं के लिये प्रथम आमंत्रण में 10 दिन तथा द्वितीय आमंत्रण में 7 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। यह छूट 15 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित की गई निविदाओं पर प्रभावशील रहेगी। पूर्व में यह अवधि क्रमश: 30 दिवस तथा 15 दिवस थी।

413 नगरीय निकायों में सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा: मंत्री भूपेन्द्र

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि, सभी 413 नगरीय निकायों में सड़कों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। इस कार्य के लिये अन्य मदों के अतिरिक्त कायाकल्प योजना के प्रथम चरण में 350 करोड़ रूपये जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा द्वितीय चरण में स्वीकृत 800 करोड़ रूपये में से 470 करोड़ रूपये की स्वीकृतियाँ जारी की जा चुकी हैं।

  • कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये नगरीय स्टेट क्वालिटि मॉनिटर्स नियुक्त किये गये हैं।

  • गुणवत्ता नियंत्रण के उद्देश्य से गोपनीयता के लिये सेंपल की बार-कोडिंग कर रेंडम लेब का चयन कर टेस्टिंग की जायेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT