सदन में फिर गूंजा वास्तुदोष का मुद्दा
सदन में फिर गूंजा वास्तुदोष का मुद्दा  Priyanka Yadav -RE
मध्य प्रदेश

सदन में अंधविश्वास का साया, विधायकों की मौत बना मुद्दा

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान सामने आया है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने बयान में कहा है कि नए साल में मैंने सभी मंत्री और विधायकों को डिनर पर बुलाया है। मुख्ममंत्री कमलनाथ को भी भोज में बुलाया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया भी डिनर में शामिल हुए, यह अच्छी बात है। डिनर को राजनीति से जोड़ना सही नहीं है।

कैबिनेट मंत्री ने किया समर्थन

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सदन में अनुष्ठान के वक्तव्य पर कैबिनेट मंत्री राजपूत ने समर्थन किया है। राजपूत ने कहा कि जब से नयी विधानसभा बनी है तब से असमय विधायकों की मौतें हुई है। अगर ऐसा है तो किसी क़ाबिल व्यक्ति से वास्तुदोष दूर कराया जाना चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान- हमारी वर्तमान विधानसभा को एक वर्ष हुआ है। पिछले चालीस वर्षो से देख रहा हूं, कि सदन के एक कार्यकाल में ही दस से ग्यारह विधायक दिवंगत हो गए हैं। इसको लेकर मैने कई विद्वानोंऔर बुद्धिजीवियों से चर्चा की है।

वास्तु का अपना अलग महत्व है। पिछले कुछ समय में कई साथी दिवंगत हो गए हैं। इस कारण को समझना चाहिए। मैंने मनोवैज्ञानिक लोगों से पूछा। उन्होंने बताया विधायक को मानसिक दबाव रहता है, देर रात तक जागते हैं। असमय मृत्यु का बड़ा कारण मानसिक तनाव भी रहता है। नेताओं की अकाल मृत्यु का सबसे बड़ा कारण मानसिक तनाव है।

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का बयान

तानाजी फ़िल्म देश भक्ति पर आधारित फ़िल्म है। मैंने अपने सिनेमा घर में फ़िल्म को फ़्री किया है। सिंधिया पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा जितनी वो एकता दिखाने की कोशिश करते हैं उतनी एकता है नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT