देश में शांति और सौहाद्र के लिए मन्त्री पटवारी ने की अपील
देश में शांति और सौहाद्र के लिए मन्त्री पटवारी ने की अपील Social Media
मध्य प्रदेश

देश में शांति और सौहाद्र के लिए मन्त्री पटवारी ने की अपील

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर में कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने हाल में एक वीडियो जारी किया है जिसमें वे देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए ना सिर्फ देशवासियों बल्कि राजनैतिक नेताओं से भी अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, देशवासियों से मेरी बात करने की प्रबल इच्छा होती है लेकिन में ऐसा नहीं कर पाता तो अंतर्मन से दु:खी हो जाता हूँ।

मंत्री पटवारी ने कहा :

इस संबंध में जारी वीडियो में मंत्री पटवारी ने कहा कि, वर्तमान में देश का वातावरण घृणा और नफरत का बना हुआ है मैं मानता हूं कि, हम राजनीतिक लोग चाहे देश के प्रधानमंत्री या मैं क्यों ना हूं हम लोग को अपनी विचारधारा और अपनी ताकत को दिखाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं। एक ओर मर्यादित राजनैतिक शैली होती है दूसरी ओर अमर्यादित शैली। वर्तमान में धार्मिक कट्टरता को मस्तिष्क पर बैठा लिया गया है। साथ ही कहा कि, मैं मानता हूं कि धर्म के प्रति विश्वास, धर्म आधारित जीवन शैली जीना सकारात्मकता का प्रतीक है पर धर्म के प्रति अंधा हो नफरत करना ये भारत की परंपरा नहीं है।

उदाहरण के साथ की अपील :

साथ ही वीडियो के दौरान देशवासियों से भाईचारे की भावना के साथ रहने की अपील करते हुए राजस्थान में व्यापारियों के ऊंटों का उदाहरण दिया, जिसको धार्मिक कट्टरता से जोड़कर बताया गया। यह भी कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग होना अपना-अपना अधिकार है ऐसे में हमें कट्टरता से ऊपर उठकर सुधार की ओर चलना चाहिए, वहीं सोशल मीडिया पर फैली नकारात्मकता पर भी सवाल उठाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT