मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा Social Media
मध्य प्रदेश

MP:राममंदिर मुद्दे पर कांग्रेस का स्वांग अब और नहीं चलेगा-नरोत्तम मिश्रा

Aditya Shrivastava

मध्यप्रदेश। अयोध्या में कल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर मध्यप्रदेश में बयानबाजी का दौर जारी हैं। जहां एक तरफ कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह राम मंदिर भूमिपूजन की तिथि और तारीख पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। वहीं तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ राम मंदिर निर्माण का स्वागत करने के साथ ही सुंदरकांड करा रहे हैं। जिसको लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा हैं।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि जिस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला हैं, वो पार्टी श्रेय कैसे लेना चाह रही हैं। कांग्रेस का एक नेता तिथि टालने की बात कर रहा हैं तो एक सुंदरकांड कर रहा हैं। उन्होंने कहा- रामभक्त इतने नासमझ नहीं है कि तुष्टिकरण की राजनीति को ना समझ पायें।

गृहमंत्री ने कहा- कांग्रेस की पूरी पार्टी को राम मंदिर पर एक लाइन होकर कुछ बोलना चाहिए। राम मंदिर भाजपा के एजेंडे में था, हमने सौगंध राम की खाई थी कि राम मंदिर वहीं बनायेंगे और बना रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष अपनी नीति तय करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समझना चाहिए कि रामभक्त इतने नासमझ नहीं हैं कि कथनी और करनी का भेद नहीं समझ पाएं। उसका एक नेता सुंदर कांड कराने की बात करता है तो दूसरा लंका कांड में व्यस्त है। राममंदिर मुद्दे पर कांग्रेस का स्वांग अब और नहीं चलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT