45वें कोल इंडिया स्थापना दिवस पर NCL को मिले अवॉर्ड
45वें कोल इंडिया स्थापना दिवस पर NCL को मिले अवॉर्ड Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौली: 45वें कोल इंडिया स्थापना दिवस पर NCL को मिले अवॉर्ड

Author : Shashikant Kushwaha

हाइलाइट्स:

  • 45वां कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह कोलकाता में आयोजित।

  • एनसीएल को मिले 05 कॉर्पोरेट अवॉर्ड।

  • कोयला मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने एनसीएल की टीम को पुरस्कृत किया।

  • शानदार उपलब्धियों के लिए एनसीएल परिवार को दी बधाई।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने अपनी होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के 45वें स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए 05 कॉर्पोरेट अवॉर्ड जीतने के साथ अपनी चमक बिखेरी है। शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भारत सरकार के कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने टीम एनसीएल को इन पुरस्कारों से सम्मानित किया।

कई क्षेत्रों में एनसीएल को मिले अवॉर्ड:

एनसीएल की ओर से कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰सिन्हा की अगुवाई में टीम एनसीएल ने श्री जोशी से यह पुरस्कार ग्रहण किए। एनसीएल को कॉर्पोरेट परफॉर्मेंस एवं गुणवत्ता जागरूकता के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार मिले। साथ ही, सेफ्टी (संरक्षा) एवं पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए द्वितीय पुरस्कार हासिल हुए। स्वच्छता पखवाड़े के आयोजन माध्यम से स्वच्छता के प्रति व्यापक एवं प्रभावी जन-जागरूकता फैलाने के लिए एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

शानदार सफलताओं के लिए एनसीएल परिवार को दी बधाई:

एनसीएल सीएमडी श्री पी॰ के॰ सिन्हा एवं समस्त निदेशक मंडल ने कंपनी की इन शानदार सफलताओं के लिए एनसीएल परिवार को बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट कार्यों से टीम एनसीएल इसी प्रकार अपनी चमक बिखेरती रहेगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT