सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए
सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए Social Media
मध्य प्रदेश

HC के निर्देश पर कलेक्टरों को मंत्री पटेल के आदेश

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना का संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं लॉक डाउन की स्थिति के बीच सरकार द्वारा प्रदेश के सभी मुद्दों पर कार्ययोजना शुरु हो गई है इस बीच ही मध्यप्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने अवैध उत्खनन पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने के क्षेत्र के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं।

पत्र लिखकर आदेश किए जारी

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंत्री पटेल ने जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के आदेशानुसार अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।

एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण किए दर्ज

श्री पटेल ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन एवं अवैध संग्रहण के अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-379 और 414 के साथ एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लिखा है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT