अनवरत गतिविधियों का चलना- मंत्री तोमर
अनवरत गतिविधियों का चलना- मंत्री तोमर Social Media
मध्य प्रदेश

देश के विकास के लिए जरूरी है, अनवरत गतिविधियों का चलना- मंत्री तोमर

राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना संकटकाल के बीच मौजूदा स्थिति को लेकर केन्द्रीय कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हमारे जीवन की गतिविधियां सदैव चलती रहें और कोरोना में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये हम शनै:-शनै: अपने रोजगार-धंधों को आगे बढ़ाते रहें। तभी हमारा देश एवं प्रदेश तरक्की कर सकेगा।

इस संबंध में श्री तोमर यह बात जौरा, कैलारस, सबलगढ़ में लोंगो को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि समाज में जो व्यक्ति नेतृत्व करता है जनता उसके पद चिन्हों पर चलकर अनुशरण करती है। उन्होंने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जायें और मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंस का पालन कराये तो जनता भी जरूर पालन करेगी।

साथ ही कहा कि, कोरोना के कारण हम सभी की गतिविधियां रूक गई थी किन्तु हमारे किसान भाईयों ने कोरोना को मात देते हुये अपनी फसल कटाई को समय पर पूर्ण किया। उन कृषकों को मैं हृदय से बधाई देता हूं। जिन्होंने अन्न दाता के रूप में अपना कार्य कर सभी के लिये अन्न का प्रबंध किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भी 45 प्रतिशत फसल का उपार्जन हुआ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT