मंत्री विश्वास सारंग ने दिए संकेत
मंत्री विश्वास सारंग ने दिए संकेत Social Media
मध्य प्रदेश

मंत्री विश्वास सारंग ने दिए संकेत- MP में लागू Night Curfew हटा सकती है सरकार

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज फिर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने MP कोरोना के नए मामलों की जानकारी देते हुए अपने बयान जारी किये हैं। मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा- पिछले 24 घण्टे में 70 हजार 975 टेस्ट किये गये, जिसमें से 01 हजार 328 पॉजीटिव केस आये हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा- पिछले 24 घण्टे में 70 हजार 975 टेस्ट किये गये, जिसमें से 01 हजार 328 पॉजीटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 11 हजार 535 है। पॉजिटिविटी रेट- 1.87% रिकवर- 2780 मरीज़ रिकवरी रेट- 97.84 % है।

एमपी Covid19Vaccination अपडेट-

  • 15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,042,864

  • 15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 1,919,769

  • कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,805,367

  • कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,125,128

  • कुल टीकाकरण- 111,818,022

MP में लगा नाइट कर्फ्यू हटाया जा सकता है :

मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। एमपी कोरोना के मामलों में कमी देखते हुए आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए नाइट कर्फ्यू हटाने के संकेत दिए हैं। बता दें, विश्वास सारंग ने संकेत देते हुए कहा- मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश में लागू नाइट कर्फ्यू भी हटा सकती है, मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि केंद्र ने सभी पाबंदियां हटाने को कहा है।

परीक्षा में शामिल हो रहे बेटे-बेटियों को दी शुभकामनाएं : सारंग

आज से मध्‍य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा कि आज से माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं प्रारंभ हो रही हैं। इस परीक्षा में शामिल हो रहे प्रदेश के मेरे सभी प्यारे बेटे-बेटियों को सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं, मैं ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT