विश्वास सारंग का बयान
विश्वास सारंग का बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

डेल्टा+वैरिएंट के संबंध में आज बैठक में बनेगी रणनीति: मंत्री विश्वास सारंग

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) ने चिंता बढ़ा दी है, बता दें कि देश-प्रदेश में नए डेल्टा प्लस वैरिएंट तेजी से अपने पैरा पसार रहा है, जहां देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आ चुके हैं वहीं, अब मध्यप्रदेश में भी नए डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है, एमपी से डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद चिंता और बढ़ गई है, इस बीच ही मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) का बयान सामने आया है, जिसमें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने डेल्टा प्लस वैरिएंट समेत कई मुद्दों को लेकर बयान जारी किये हैं।

Delta Plus Variant पर विश्वास सारंग का बयान :

मध्यप्रदेश की राजधानी में संक्रमण की दूसरी लहर के काबू में आने के बाद अब कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है, कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान देते हुए कहा है कि डेल्टा वैरिएंट के सम्बंध में आज बैठक में रणनीति बनेगी, इस वेरियंट के मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग हम कर रहे हैं।

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों लेकर सारंग ने कही बात :

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बयान दिया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की तैयारी हम कर रहे हैं, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जा रहा है, प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों की प्लानिंग रिपोर्ट हमने बुलवाई है, भोपाल समेत पूरे एमपी में वेक्सीनेशन का बड़ा अभियान चल रहा है।

मंत्री सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधा

इस बीच प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने भ्रष्टाचार का नेटवर्क फैलाया था, माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही हैं, प्रदेश के बेरोजगारों को हम रोज़गार दे रहे, आगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान परस्त हैं, वह देश को तोड़ने का काम करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT