भाजपा नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर करा रहे हैं झूठे प्रकरण दर्ज
भाजपा नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर करा रहे हैं झूठे प्रकरण दर्ज Social Media
मध्य प्रदेश

BJP नेता कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर करा रहे हैं झूठे प्रकरण दर्ज : मिश्रा

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चंबल संभाग) केके मिश्रा ने ग्वालियर-चम्बल संभाग के सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों और नये नवेले मंत्रियों पर सत्ता के दंभ, चुनाव में पराजय होने का भय और राजनैतिक बदले की भावना से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जाने का आरोप लगाया है।

मिश्रा ने आरोप भी लगाते हुए कहा कि अंचल में कांग्रेस छोड़ चुके सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक, जिन्हें अब उपचुनाव चुनाव लड़ना है और नव नियुक्त मंत्री कांग्रेस विचारधारा को समर्पित कार्यकर्ताओं पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को, कांग्रेस छोडकर उनका समर्थन करने के लिये बेजा दबाब बना रहे हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों की दूसरी हत्या कही जायेगी। उन्होंने ने कहा कि ये लोग बकायदा पुलिस का दुरूपयोग कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरूद्ध विभिन्न आपराधिक व एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करा रहे हैं।

ऐसे ही कई मामलों में हाल ही में भिण्ड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम निवारी मे सामने आया है जिसमें 25 वर्षीय अनिल पिता बलवीर धानुक नामक कृषक के साथ 20 जुलाई को शराब के नशे में कुछ लोगों से उसका विवाद हुआ जिन्हें वह पहचानता भी नहीं था। उसके द्वारा थाने में लिखाई गई रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम उसने बताये ही नहीं, जिनसे उसका कभी कोई विवाद या मारपीट की घटना भी नहीं हुई पुलिस ने इस घटना को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को उलझा कर उनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया, जबकि अनिल ने एक शपथ-पत्र देकर इस बात की स्वीकारोक्ति की है कि इन लोगों ने मेरे साथ किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की है। मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को चेतावनी भरे शब्दों मे कहा है कि वे सत्ता के नशे मे डूबे राजनेताओं के खिलौने बनकर खुद विधि विरुद्ध चरित्र न अपनाये अथवा आज उनका है तो कल हमारा होगा और वे बच नहीं पायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT