MLA Dilip Singh Gurjar
MLA Dilip Singh Gurjar Social Media
मध्य प्रदेश

दान के 350 क्विंटल गेहूॅं को गरीबों में बांटने की मांग:विधायक गुर्जर

Gaurav Kapoor

राज एक्सप्रेस। प्रशासन द्वारा सत्ताधारी नेताओं के मौखिक निर्देश पर पंचायत सचिवों और पटवारियों द्वारा क्षेत्र के किसानों से दान के रूप में एकत्र 350 क्विंटल गेहूॅं व अन्य खाद्य सामग्री क्षेत्र की गरीब जनता में बांटकर उसका सदुपयोग करने की मांग विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने कलेक्टर शाशंक मिश्र से की है।

विधायक दिलीप गुर्जर की मांग :

श्री गुर्जर ने कहा है कि "सत्ताधारी दल के नेता अपनी जेबों से राशि खर्च न करके किसानों द्वारा दान में गरीब जनता हेतु दिये गेहूॅं को अपने घर मंगाकर तथा उसका आटा पिसाकर अपने नाम से बाटकर थोथी वाह-वाही लूटने का प्रयास कर रहे है।"

श्री गुर्जर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "एक तरफ कोरोना संक्रमण के लाॅकडाउन के दौरान समाजसेवी संगठन अपने बलबूते पर गरीबों को खाद्यान्न और भोजन वितरण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सत्तारूढ दल के नेताओं के इशारे पर गरीब किसानों से आमजनता को देने के नाम पर जनपद पंचायत के माध्यम से 350 क्विंटल गेहूॅं एकत्रित कर लिया है। किसानों के द्वारा दिये गये गेहूॅं का क्षेत्र में ही वितरण हो क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से परिवार हैं जो रोज कमाकर रोज खाते हैं, उनकी आर्थिक स्थिति काफी विकट हो चुकी है। उन्हें सहयोग, सहायता की आवश्यकता है, आम किसानों से एकत्र 350 क्विंटल गेहूॅं को लाॅकडाउन अवधि बढ़ने के कारण गरीब जनता में बांटा जाये, जिससे की उन्हें राहत मिलेगी। लाॅकडाउन अवधि समाप्त होने के पश्चात 350 क्विंटल गेहूॅं का क्या उपयोग होगा ? इसका कोई जवाबदार नहीं होगा।"

खाचरौद-नागदा क्षेत्र के किसानों के द्वारा दिये गये गेहूॅं का क्षेत्र में ही वितरण हो तथा प्रत्येक गांवों के दानदाताओं की सूची बनाई जाये। उसको गांव में चस्पा किया जाये और जिनको गेहूॅं का वितरण किया जा रहा है उनके नाम भी प्रशासन के पास हो उसकी विडियो बनाई जाये, नहीं तो दान का एकत्र गेहूॅं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जायेगा।
विधायक दिलीप सिंह गुर्जर

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT