ग्वालियर की मदद के लिए आगे आए MLA प्रवीण
ग्वालियर की मदद के लिए आगे आए MLA प्रवीण Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

ग्वालियर की मदद के लिए आगे आए MLA प्रवीण, ओड़िशा से की ऑक्सीजन की व्यवस्था

Author : Priyanka Yadav

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां घातक कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेहद भयावह रूप ले रही है वहीं इस संकट की घड़ी में कई लोग मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं, अपने-अपने तरीके से लोग मदद करने की पहल कर रहे हैं, बता दें कोरोना महामारी से निपटने के लिये मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की मदद जारी है, कोरोना से संक्रमित मरीजों को उपचार दिलाने और उपचार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कांग्रेस विधायकों के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है, अब कोरोना आपदा में ग्वालियर विधायक की सराहनीय पहल।

MLA प्रवीण ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ :

बता दें कि देश और प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर मचे हाहाकार के बीच विधायक प्रवीण ने ग्वालियर की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, मिली जानकारी के मुताबिक इस संकटकाल में ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक ने ओड़िशा से पाँच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है, वही विधायक ने कलेक्टर महोदय से अनुरोध किया है की वो तय स्थान से शासकीय टेंकरो के माध्यम से तीन दिन के भीतर ऑक्सीजन कभी भी मँगवा सकते हैं।

ग्वालियर के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने क्षेत्र की जनता को ऑक्सीजन दिलाने के लिये प्रयास करते हुये पाँच बड़े ऑक्सीजन टैंकर की नि:शुल्क व्यवस्था कराई है।
कमलनाथ ने किया ट्वीट-

विधायक की मदद पर कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम से कहा-

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम शिवराज सिंह चौहान से कहा- शिवराज जी, हमारे ग्वालियर के विधायक प्रवीण पाठक ने ओड़िशा में पाँच टैंकर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है, आप से आग्रह है कि अतिशीघ्र परिवहन की व्यवस्था हेतु सम्बंधित को आदेशित करें, ताकि ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे ग्वालियर में पीड़ितों की मदद हो सके।

बताते चलें कि कोरोना ने संकट की घड़ी पैदा की है तो मदद को हाथ भी कम नहीं हैं, इससे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए इंदौर में आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद शहर की मदद के लिए आगे आये थे, वही कोरोना संकट में कांग्रेस विधायकों ने चिकित्सीय उपकरण व दवाओं के लिए राशि दी थी। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- कोरोना संकट में कांग्रेस विधायकों ने चिकित्सीय उपकरण व दवाओं के लिए दी राशि

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT