फिल्टर प्लांट का नपा अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते विधायक
फिल्टर प्लांट का नपा अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते विधायक Raj Express
मध्य प्रदेश

पानी फिल्टर करने में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग करने पर विधायक ने अधिकारियों को लगाई लताड़

राज एक्सप्रेस

नागदा जंक्शन, मध्यप्रदेश। नपा अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी भी शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर विधायक ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ फिल्टर प्लांट का दौरा कर पेयजल शुद्वि करने के लिए उपयोग में आने वाले पोली ऐलम क्लोराईड का उत्पादन शहर के उद्योग में होने के बाद भी उसका उपयोग नहीं करते हुए गुणवत्ताहीन ऐलम पाऊडर का उपयोग करने के कारण पेयजल की शुद्वता में सुधार नहीं आने पर विधायक ने नपा अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मामला विधानसभा में उठाने की बात कही।

भीषण गर्मी से शहरवासी परेशान है, ऐसे में नपा द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पेयजल गुणवत्ताहीन होने से लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। पिछले एक माह से भी अधिक समय से मामला उठ रहा है। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने इसको लेकर कलेक्टर से चर्चा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष देने के बाद भी पानी की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने के बाद शुक्रवार को विधायक गुर्जर ने नपा अधिकारियों के साथ फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। इसमें पानी को शुद्व करने के लिए उपयोग किये जाने वाले ऐलम व ब्लीचिंग पाऊडर गुणवत्ताहीन होने के कारण सुधार नहीं हो पा रहा है।

अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की शहर के केमिकल डिवीजन उद्योग में पोली ऐलम क्लोराईड का उत्पादन होता है। भोपाल, देवास, बेतूल, जावरा, महिदपुर, बड़नगर की नपा द्वारा इसका उपयोग कर शुद्व पेयजल वितरीत कर रहे है। यह पीएससी नपा क्यों उपयोग नहीं करती। पुराने फिल्टर प्लांट की टंकी से झुग्गी झोपड़ियों में सप्लाई किये जाने वाले पेयजल की गुणवत्ता इससे भी खराब है। नपा अधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि पुराना फिल्टर प्लांट ठीक कराकर केमिकल इंंजीनियर की पद स्थापना होना चाहिए। 22 गांवो में सप्लाई होने वाले पेयजल में भी गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग करने के कारण शुद्व पानी नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने चेतावनी दी की इस और नपा अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो विधानसभा में मामले को उठाकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT