बसपा नेता समेत सहित 2 दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल
बसपा नेता समेत सहित 2 दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

MP: बसपा नेता समेत सहित 2 दर्जन से अधिक लोग भाजपा में शामिल, सीएम ने दिलाई सदस्यता

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे दलबदल का सिलसिला तेज हो रहा है। उपचुनाव से पहले एक बार फिर सियासी गलियारे में दलों की सक्रियता बढ़ गई है। बता दें कि अब रैगांव के बसपा नेता रामनिवास चौधरी सहित 2 दर्जन लोगों ने भाजपा का हाथ थाम लिया है।

भाजपा में हुए शामिल दो दर्जन से अधिक लोग :

मिली जानकारी के मुताबिक उपचुनाव से पहले भाजपा के हाथ बड़ी सफलता लगी है, सोमवार को रैगांव विधानसभा के विभिन्न सेक्टर से 2 दर्जन से अधिक समाज के वरिष्ठ और बसपा नेता रामनिवास चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

सीएम ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रैगांव के कई प्रमुख लोगों सहित अनेक को सदस्यता दिलाई। सीएम ने कहा- रैगांव के रामनिवास चौधरी और आपके समर्थकों द्वारा बसपा छोड़ कर भाजपा में शामिल होने पर स्वागत है। भारतीय जनता पार्टी और सरकार के प्रति आप सबका विश्वास है, जो रैगांव में विकास की राह को मजबूती प्रदान करेगा। उज्ज्वल भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।

इससे पहले सुलोचना रावत और उनके पुत्र भाजपा में हुए थे शामिल

इससे पहले मप्र की पूर्व मंत्री सुलोचना रावत और उनके पुत्र विशाल भाजपा में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री निवास पर देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में सुश्री सुलोचना रावत और उनके पुत्र ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी, दोनों को भाजपा के प्रतीक स्वरूप केसरिया दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया था।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में 3 विधानसभा और खंडवा लोकसभा के उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है। राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में कोई कसर नही छोड़ रहे। अभी तक भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पार्टी के बड़े नेता खंडवा के कई चक्कर लगा चुके हैं। वही अब कांग्रेस ने भी चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और दिग्विजय सिंह के खंडवा दौरे के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ कल खंडवा पहुंच रहे है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां इस उपचुनाव में अपना पूरा दम लगा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT