सुमावली सीट पर दोबारा मतदान की दिग्गी ने चुनाव आयोग से की मांग
सुमावली सीट पर दोबारा मतदान की दिग्गी ने चुनाव आयोग से की मांग Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

मुरैना: सुमावली सीट पर दोबारा मतदान की दिग्गी ने चुनाव आयोग से की मांग

Author : Deepika Pal

मुरैना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संकटकाल जहां थम सा गया है वहीं राजनीतिक जगत में आज उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया के बीच नेताओं के बयान के साथ कई खबरें सामने आती रही है इस बीच ही सुमावली विधानसभा क्षेत्र में हंगामे के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सुमावली सीट पर पुनर्मतदान कराने की चुनाव आयोग से मांग की।

महिलाओं को वोट डालने से रोकने को लेकर दिग्गी ने की ये मांग

इस संबंध में, मतदान प्रक्रिया में महिलाओं को वोट डालने से रोकने के मुद्दे पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मांग करते हुए कहा है कि 'सुमावली उपचुनाव 2020: बीजेपी प्रत्याशी के समर्थकों का महिलाओं से अभद्र व्यवहार, वोट देने से रोका गया है। जैसा हमने आगाह किया था सुमावली क्षेत्र में ग़रीबों को वोट नहीं डालने देंगे वही हुआ। इन क्षेत्रों में पुन: मतदान कराना चाहिए।'

मामले में महिलाओं ने लगाए ये आरोप

इस संबंध में बताते चलें कि, सुमावली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पर गोली चली तो दूसरी तरफ पिपरी गांव में कुशवाहा समाज की महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया गया। जहां उनकी पर्ची छीन ली गईं और उन्हें धक्के मारकर भगा दिया। इस मामले को लेकर और पुरुषों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, यहां पर भाजपा उम्मीदवार ऐंदल सिंह कंसाना के समर्थकों ने हमारे साथ अभद्रता की और मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया। इसके साथ ही वोट देने से रोके जाने को लेकर गुस्साई महिलाओं ने एसपी और कलेक्टर से शिकायत की। जिसमें महिलाओं का कहना था कि पुलिस हमें सुरक्षा मुहैया कराए ताकि हम मतदान कर सकें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT