नए भवन का कलेक्टर ने लिया जायजा
नए भवन का कलेक्टर ने लिया जायजा Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

नए भवन के लोकार्पण की तैयारियां जोरों पर, कलेक्टर ने लिया जायजा

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सौ साल से जर्जर पड़े कलेक्ट्रेट भवन की जगह पर नवनिर्मित भवन का निर्माण आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर किया गया है जिसके लोकार्पण को लेकर तैयारियां की जा रही हैं इसके चलते जहां मुरैना की कलेक्टर प्रियंका दास ने नवीन भवन का औचक निरीक्षण कर आागामी 22 फरवरी तक कार्य पूरा करने के निर्देंश दिए वहीं जौरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए नवीन वेयरहाउस हाउसिंग बोर्ड पर पहुंचकर ईव्हीएम स्टोर रूम के डबल लॉक का निरीक्षण भी किया।

15 करोड़ की लागत से हुआ निर्माँण :

बता दें कि, कलेक्ट्रेट का पुराना भवन तकरीबन सौ साल पुराना है, जिसमें पहले जिला न्यायालय भी स्थापित था, जिसके चलते ही 15 करोड़ की लागत के साथ नवनिर्मित भवन का निर्माण किया गया। कलेक्टर दास ने निर्माण एजेंसी के लोगों को भवन का बचा हुआ कार्य 22 फरवरी तक पूरा करने के लिए निर्देंश जारी किए हैं। साथ ही एडीएम एसके मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी संबंधित शाखाओं को आदेशित करें कि वे पूरे फर्नीचर व बैठक व्यवस्था को सेटअप पर लाएं। लोकार्पण को लेकर कहा कि, नवीन कलेक्ट्रेट का लोकार्पण जल्द ही होगा।

उपचुनाव की तैयारियों का अवलोकन :

वहीं नवीन भवन का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर दास ने नवीन वेयरहाउस हाउसिंग बोर्ड पर पहुंचकर ईव्हीएम स्टोर रूम के डबल लॉक का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कलेक्टर ने कहा कि, जौरा उपचुनाव के मद्देनजर ईव्हीएम स्टोर रूम एवं डबल लॉक से ईव्हीएम ट्रान्सपोर्टसेन कर पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में 16 फरवरी को पहुंचाई जाना है। उनके साथ निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, उप निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर एलके पाण्डे सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। वही सीसीटीव्ही कैमरा, गार्ड रूम एवं ड्यूटी रजिस्टर आदि का अवलोकन कर सिक्योरिटी गार्ड को विशेष आवश्यक निर्देंश दिए गए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT