आज से बीहड़ सफारी योजना प्रारंभ
आज से बीहड़ सफारी योजना प्रारंभ Priyanka Yadav-RE
मध्य प्रदेश

आज से बीहड़ सफारी योजना प्रारंभ, पर्यटक 15 जून तक सफारी का उठाएंगे आनंद

Priyanka Yadav

मुरैना, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आज से बीहड़ सफारी योजना प्रारंभ हो रही है, बीहड़ सफारी (Rugged Safari) में पर्यटकों को लुभाने के लिए बैलून उड़ाने और क्षेत्रीय परिधानों की वेश-भूसा देखने की झलक मिलेगी। ऐसे में पर्यटक 7 मई से 15 जून तक जिले में बीहड़ सफारी का आनंद उठाएंगे।

जिले में बीहड़ सफारी का आयोजन

बता दें, कलेक्टर अंकित अस्थाना ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में बीहड़ सफारी का आयोजन 7 मई से प्रारंभ किया जा रहा है। समीपस्थ जिलों से अधिक संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है। पर्यटकों की सुविधा एवं बीहड़ सफारी के सफल आयोजन के लिये कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने बीहड़ सफारी के दौरान कानून व्यवस्था के साथ-साथ सभी अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी हैं।

शहर में रुकेंगे पर्यटक

मिली जानकारी के मुताबिक, 7 मई को ग्वालियर, मुरैना, आगरा से पर्यटक शहर में रुकेंगे। इसके बाद वे दोपहर में बीहड़ सफारी के लिए झुंडपुरा नगर पंचायत होते हुए ग्राम पंचायत खड़ावना पहुंचेंगे। इसके बाद वे कबीर धाम से होते हुए बीहड़ सफारी का लुत्फ उठाएंगे। ऐसे में कलेक्टर ने अधिकारियों को चूना, रेडियम, चलित शौचालय, सेण्डीज, सेल्फी पॉइंट, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, डॉक्टर्स की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं।

बीहड़ सफारी के संबंध में कलेक्टर ने की थी समीक्षा बैठक

बीते दिनों बीहड़ सफारी के संबंध में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने समीक्षा बैठक की थी, समीक्षा में स्पष्ट हुआ था कि बीहड़ सफारी की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम कमिश्नर, एसडीओ फॉरेस्ट, जिला आबकारी अधिकारी, एपीओ जिला पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

7 मई से 15 जून तक बीहड़ सफारी प्रारंभ की जा रही है इसके लिये ऑनलाइन पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये हैं।
कलेक्टर अंकित अस्थाना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT