Change in Mp BJP
Change in Mp BJP RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

MP BJP : केन्द्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद प्रदेश में भी बदलाव के संकेत

Jagdish Dwivedi

भोपाल, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद मध्यप्रदेश में भी बदलाव के आसार हैं। बुधवार को सीएम हाऊस में हुई प्रदेश से जुड़े बड़े नेताओं की गोपनीय बैठक के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बैठक के बाद गुरूवार को दिल्ली में पार्टी नेताओं के बीच आपस में चर्चा हुई। हालांकि इस चर्चा के निहितार्थ अभी सामने नहीं आ रहे हैं। पार्टी नेता इसे चुनावी तैयारी से जोड़कर होने वाली बैठक बता रहे हैं।

गौरतलब है कि कल केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय स्पेशल प्लेन से शाम को दिल्ली से भोपाल आए थे। तीनों नेताओं ने करीब सवा घंटे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की थी। ये नेता राज्यपाल से भी मिले थे। इसके बाद रात में ही तोमर और विजयवर्गीय दिल्ली रवाना हो गए थे और प्रहलाद पटेल अपने गृहनगर गोटेगांव चले गए थे। सूत्रों की माने तो गुरूवार को तोमर और विजयवर्गीय की पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बात हुई है। माना जा रहा है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्यप्रदेश में भी फेरबदल हो सकता है।

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में उम्रदराज चेहरों को विश्राम देकर युवा चेहरों को मौका देने के संकेत सियासी सूत्र दे रहे हैं। इसी तरह का प्रयोग मध्यप्रदेश में भी किया जा सकता है। यहां भी कई मंत्रियों के बदलने की संभावना है। मंत्रिमंडल के साथ विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। फिलहाल बदलाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है पर इस मामले में पार्टी नेताओं ने पूरी तरह खामोशी ओढ़ रखी है।

इधर प्रहलाद पटेल का ट्वीट चर्चा में

सियासी सरगर्मी के बीच गुरूवार को केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का ट्वीट भी चर्चा में रहा। प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि मैं अपने पुराने मित्रों और अग्रज शिवराज सिंह चौहानजी, नरेन्द्र तोमरजी और कैलाशजी का हदय से आभार व्यक्त करता हूं , जिन्होंने मेरी इस मन: स्थिति से उबारने एवं सक्रियता के लिए एक पुराना प्रयोग कर मुझे संबल दिया। उन्होंने कहा कि संघर्ष के समय में , आपस के प्रेम और विश्वास का अहसास हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT