उपचुनाव के लिए जमा हुए नामांकन पत्रों की आज होगी जांच
उपचुनाव के लिए जमा हुए नामांकन पत्रों की आज होगी जांच Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

MP By-Election 2021: उपचुनाव के लिए जमा हुए नामांकन पत्रों की आज होगी जांच

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 2 नवंबर को मतों की गणना होगी। बता दें कि, खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जमा हुए नामांकन पत्रों की जांच आज को होगी। इनमें जिन नामांकन पत्रों में दस्तावेज कम मिलेंगे, उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।

नामांकन पत्रों की आज होगी जांच

एमपी उपचुनाव के लिए जमा हुए नामांकन पत्रों की आज यानि सोमवार को जांच होगी, इसमें कम दस्तावेज वाले नामांकन पत्र निरस्त होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक चारों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 61 अभ्यर्थियों ने 75 नामांकन पत्र जमा किए हैं। वहीं, बुधवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया-

आज रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में एक-एक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी। इसमें जो नामांकन पत्र पूरी तरह भरा नहीं होगा, उसे निरस्त कर दिया जाएगा। कई अभ्यर्थियों ने दो से अधिक नामांकन पत्र जमा किए हैं, इनमें सिर्फ एक को छोड़कर बाकी निरस्त हो जाएंगे।

एमपी में खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी और मतगणना दो नवंबर को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी। बता दें कि, चुनाव आयोग द्वारा एमपी की खंडवा लोकसभा सीट समेत पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि अलग-अलग कारणों से एमपी में लोकसभा की एक और विधानसभा की 3 सीटें रिक्त हैं, इन्हीं पर चुनाव की प्रक्रिया कराई जा रही है।

उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है और धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है, अब सियासी दिग्गज भी मैदान में उतर चुके हैं। बता दें कि, आज खंडवा में भाजपा के लिए वीडी शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए अरुण यादव चुनाव प्रचार कर रहे है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़े खबर- उपचुनाव की जंग में उतरे बड़े नेता, जेनाबाद में VD शर्मा द्वारा कन्यापूजन एवं जनसंपर्क

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT