बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्‍ट की जारी
बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्‍ट की जारी Social Media
मध्य प्रदेश

MP By-Election: बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की लिस्‍ट की जारी

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। MP में उपचुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से बीजेपी और कांग्रेस चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हैं। इस बीच खबर मिली है कि अब बीजेपी ने भी मध्य प्रदेश में होने वाले 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

BJP ने किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान-

प्रदेश में उपचुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद प्रत्याशियों के नामों का इंतजार था। मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के बाद अब मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बीजेपी ने खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल अपना उम्मीदवार बनाया है। वही जोबट से सुलोचना रावत, पृथ्वीपुर से शिशुपाल यादव और रैगांव से प्रतिभा बागरी को चुनाव की कमान सौंपी गई है।

  • खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल

  • जोबट- सुलोचना रावत

  • पृथ्वीपुर- शिशुपाल यादव

  • रैगांव- प्रतिभा बागरी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया ट्वीट

मिली जानकारी के मुताबिक, गुरूवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दोपहर में खंडवा में ज्ञानेश्वर पाटिल के नामाकंन दाखिल के दौरान उनके साथ मौजूद रहेंगे।

खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर 30 अक्टूबर को होगी वोटिंग

एमपी में खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा की सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी, इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगी, 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा, इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना होगी।

  • 11 अक्टूबर को नामांकन

  • 13 अक्टूबर को नाम वापसी

  • 30 अक्टूबर को मतदान

  • 2 नवंबर को होगी मतगणना

ये भी पढ़ें

आपको बताते चलें कि कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट से राज नारायण सिंह, रैगांव से कल्पना वर्मा, जोबट से महेश पटेल और पृथ्वीपुर से पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन होने के बाद अब उनके बेटे नितेंद्र सिंह राठौर को टिकट दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT