CM Shivraj Cabinet Meeting
CM Shivraj Cabinet Meeting  Social Media
मध्य प्रदेश

MP: CM शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, नरोत्तम मिश्रा ने दी निर्णयों की जानकारी

Deeksha Nandini

मध्यप्रदेश। प्रदेश में बैठकों का दौर शुरू हो चुका हैं। विधानसभा चुनाव के लिए दोनों पक्षों द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के गायन के साथ हुई। बीते दिन गिरीश गौतम की अध्यक्षता में विधानदान सभा में बैठक आयोजित हुई थी इसी कड़ी में सीएम शिवराज की अध्यक्षता में आज बैठक हो रहीं हैं। इस बैठक को विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने के उद्देश्य से की जा रहीं हैं।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर :

  • शासकीय सेवकों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (राहत दर) में 1 जनवरी 2023 से वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

  • निवाड़ी जिले में पेंशनर्स कार्यालय खोलने और पदों की स्वीकृति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

  • लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग की ग्वालियर, इंदौर और धार बस डिपो की जमीनों को 100 फीसदी राशि जमा करने पर देने का निर्णय लिया गया है।

कैबिनेट बैठक में शासकीय सेवकों और पेंशनरों को देय मंहगाई भत्ते एवं राहत की दर में 01 जनवरी 2023 से 4% वृद्धि का अनुसमर्थन किया। कर्मचारियों को देय मंहगाई भत्ता में 4% की वृद्धि किये जाने पर इस वित्तीय वर्ष में 265 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुमानित व्यय भार संभावित है। वहीं निवाड़ी जिले में  जिला पेंशन कार्यालय खोले जाने एवं 9 नवीन पद निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।

विधानसभा के समिति कक्ष में सीएम शिवराज अध्यक्षता कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई हैं जिसकी जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा- शासकीय सेवकों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (राहत दर) में वृद्धि करने कैबिनेट के द्वारा अहम् फैसला लिया गया हैं। यह वृद्धि 1 जनवरी 2023 से लागू होगी। निवाड़ी जिले के लिए भी सीएम द्वारा अहम निर्णय लिया गया हैं जिसके अंतर्गत जिले में पेंशनर्स कार्यालय खोलने और पदों की स्वीकृति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई हैं। नर्मदा घाटी विकास प्रशानिक दायित्व की संविधा नियुक्ति के कार्यकाल बढ़ने का फैसला लिया गया हैं।

केंद्र सरकार द्वारा पुरूस्कार प्राप्त ने दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज ने आज विधानसभा में कैबिनेट के साथियों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीटिंग की शुरुआत की। इसके अलावा सीएम चौहान और समस्त मंत्रिमंडल ने जल संसाधन विभाग द्वारा पाइप लाइन द्वारा सिंचित क्षेत्र के विस्तार के लिए किए गए बेहतरीन कार्य हेतु केंद्र सरकार द्वारा 3 मार्च को प्राप्त पुरस्कार के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT