सीएम ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस में तिरंगा फहराया
सीएम ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस में तिरंगा फहराया  Social Media
मध्य प्रदेश

MP: सीएम शिवराज ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस में तिरंगा फहराकर "हर घर तिरंगा" अभियान का किया शुभारंभ

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश की आजादी के 75वें वर्ष में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है, इसके तहत आज 13 अगस्त से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जुमेराती पोस्ट ऑफिस में तिरंगा फहराकर "हर घर तिरंगा" अभियान का शुभारंभ किया है।

Har Ghar Tiranga अभियान ध्वजारोहण :

प्रदेश में Har Ghar Tiranga अभियान का किया शुभारंभ :

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जुमेराती पोस्ट ऑफिस, भोपाल से प्रदेश में Har Ghar Tiranga अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा आज यह ऐतिहासिक अवसर है। जुमेराती पोस्ट ऑफिस 'विलीनीकरण आंदोलन' के संघर्ष का प्रतीक है।

हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करते हुए सीएम ने कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'विलीनीकरण आंदोलन' के प्रतीक जुमेराती पोस्ट ऑफिस से हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत करते हुए कहा हमारे देश को आजादी 15 अगस्त सन 1947 को मिली, पर तब भोपाल 15 अगस्त को आजाद नहीं हुआ था। पाल के नवाब, जूनागढ़ के नवाब और हैदराबाद के निजाम ने अपनी रियासतों को भारत में विलय करने से इनकार कर दिया था। तब जनता ने विलीनीकरण आंदोलन चलाया। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि भोपाल की जनता निकल पड़ी थी न केवल भोपाल बल्कि रायसेन में भी आंदोलन चल रहा था।

सीएम चौहान ने आंदोलन का नारा याद करते हुए कहा तब नारा लगाते थे। "इंकलाब जिंदाबाद, तोजी कहे होशंगाबाद" होशंगाबाद जो अब नर्मदापुरम है वो भारत का अंग था। यहां की जनता कहती थी यहां हम तोजी नहीं देंगे, हम वहां तोजी देंगे यहां भारत का शासन है। सीएम श्री चौहान ने कहा उस आंदोलन की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी। इस जुमेराती पोस्ट ऑफिस पर तिरंगा झंडा फहराकर जैसे भोपाल की आजादी की घोषणा कर दी हो। इसके नायक थे श्री अक्षय कुमार, और श्री रामचरण राय जी, मैं आज उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT