वन मंत्री कुंवर विजय शाह
वन मंत्री कुंवर विजय शाह RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

'इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप और रानी दुर्गावती से बढ़कर अकबर को महान बताया'- वन मंत्री कुंवर विजय शाह

gurjeet kaur

तत्कालीन इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप और रानी दुर्गावती से बढ़कर अकबर को महान बताया। जिन्होंने अंगुली नहीं कटाई, और शहीदों में नाम लिखवा दिया, यह वक्तव्य है मध्यप्रदेश के मंत्री विजय कुंवर शाह का। जबलपुर में वन मंत्री रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे, जहाँ उन्होंने इतिहास में महाराणा प्रताप और रानी दुर्गावती को सही जगह ना दिए जाने की भी बात कही। इस कार्यक्रम में आदिवासियों ने लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया था।

'मुगलकाल के बाद जब देश की आजादी का इतिहास पढ़कर शर्म आती है'

इस मौके पर वन मंत्री ने ना सिर्फ कांग्रेस को भी घेरा बल्कि देश के इतिहास को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि, 'कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है, कांग्रेस पार्टी ने केवल एक परिवार की समाधि बनाई है। मुगलकाल के बाद जब देश की आजादी का जो इतिहास लिखा गया, जब हम उस इतिहास को पढ़ते हैं, तब हमें कई बार उसे पढ़कर शर्म आ जाती है।'

'हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया तब जाकर हमें आजादी मिली'

वन मंत्री ने इस कार्यक्रम में आगे कहा कि, 'हजारों लोगों ने अपना बलिदान दिया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपने माथे का सिंदूर खोया, किसी ने अपना बेटा खोया तब जाकर हमें आजादी मिली। हमें भीमा नायक, चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रानी दुर्गावती, शंकर शाह रघुनाथ शाह बारे में नहीं पढ़ाया जाता जिसके कारण हमारा सिर शर्म से झुक जाता है। हम इन सभी के योगदान को नकार नहीं सकते। हम सभी के योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे।'

लोक नृत्य करते आदिवासी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT