मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

MP सरकार ने किया फैसला- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी 27 मार्च से

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों हुई बेमौसम साथ कई जगहों पर ओले भी पड़ने से खेतों में खड़ी फसल ख़राब हो गई, वहीं इस बारिश से ज्यादा गेंहू, चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ है, इस बीच मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में ये बड़ा फैसला किया है।

चना, मसूर और सरसो की होगी समर्थन मूल्य पर खरीदी :

मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी 27 मार्च से की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में चना, मसूर और सरसों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 27 मार्च से खरीदना प्रारंभ किया जाएगा। बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति को देखते हुए 22 मार्च से प्रस्तावित खरीद को स्थगित कर दिया गया था।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण मध्यप्रदेश में किसानों की फसलों की खरीदी रुकी हुई थी। 27 मार्च से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारम्भ की जा रही है। मैं किसानों को आश्वस्त करता हूँ, कि यदि उचित दाम मिलें, तो ही बाहर बेचें, समर्थन मूल्य पर आप सभी के उत्पाद सरकार खरीदेगी।

किसान ओने-पौने दामों पर अपनी फसल नहीं बेंचे: शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त करते हुए आज कहा कि बारिश के चलते फसलों की खरीदी प्रभावित हुयी है, यह 27 मार्च से फिर शुरू की जाएगी, इसलिए किसान अपनी फसलों को औने-पौने दामों में नहीं बेंचे, जिन फसलों के उचित और पर्याप्त मूल्य मिल रहे हैं, उन्हें किसान अवश्य बाजार में बेंचे। राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी करेगी।

बताते चलें कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा- इंदौर एवं उज्जैन संभाग के मेरे प्रिय किसान भाइयों, इंदौर एवं उज्जैन संभाग में चना, सरसों एवं मसूर के साथ ही 27 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी प्रारंभ की जाएगी। हमने मौसम में सुधार को देखते हुए चना, सरसों एवं मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से शुरू करने का निर्णय किया है, आपकी सुविधा अनुसार इस वर्ष हमने खरीदी केंद्रों की संख्या 906 से बढ़ाकर 1085 कर दी है, किसानों को संदेश/मैसेज मिलना प्रारंभ हो चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT