15000 से ज्यादा पदों पर मध्य प्रदेश में निकली वैकेंसी
15000 से ज्यादा पदों पर मध्य प्रदेश में निकली वैकेंसी Social Media
मध्य प्रदेश

MP Government Jobs: मध्य प्रदेश में 15000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

Raj News Network

MP Government Jobs: सरकारी नौकरी का सपना हर युवा देखता हैं और उसकी तैयारी के लिए वह जी जान लगा देता हैं ऐसे में मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की जोर-शोर से मेहनत करने वाले बच्चे एवं व्यक्तियों के लिए 15521 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है, जिसमे (MPPEB) द्वारा एमपीपीईबी ने 1979, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश (NHM MP) के अंतर्गत 38, केवीएस (KVS) में 13404, यूपीएससी (UPSC) में 43 और सीडबी (CDB) में 77 पदों पर वैकेंसी हैं।

MPPEB ने क्षेत्ररक्षक, जल प्रहरी और वनरक्षक के पदों पर निकाली वैकेंसी

MPPEB ने क्षेत्ररक्षक, जल प्रहरी और वनरक्षक के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं जिसमे तीनों पदों में सिलेक्शन की प्रक्रिया को इस प्रकार बताया गया हैं। वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक– बारवी पास, 18–33 साल की आयु और फिजिकल टेस्ट में पुरषों के लिए 4 घंटे में 25 किलोमीटर और महिलाओं के 4 घंटे में 14 किलोमीटर का मापदंड रखा गया है।

वहीं जल प्रहरी के लिए 12वीं पास के साथ 18 से 33 साल के आयु वालो को सिर्फ फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 2 में 50 सेकंड्स में 800 मीटर और महिलाओं को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ को पूरा करना होगा।

  • दौड़ को क्वालीफाई करने के बाद ही गोला फेंक प्रतियोगिता में वह शामिल होंगे, क्षेत्ररक्षक और वनरक्षक पदों के लिए रिटन टेस्ट भी होगा।

  • 20 जनवरी से 3 फरवरी तक फॉर्म फिल किए जा सकेंगे और फॉर्म के करेक्शन के लिए 20 जनवरी से 8 फरवरी तक के प्रावधान रखे गए हैं।

  • अनारक्षित वर्ग को 520 रुपए की फीस देनी होगी और एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांगो को 250 रुपए का भुगतान करना होगा।

इधर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तहत मध्यप्रदेश में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के 38 पदों की वैकेंसी निकाली गई है, जिसका आवेदन मध्यप्रदेश की ऑफिशियल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं। इस पद के लिए 21 से 43 साल के आयु वाले व्यक्तियों को बीएमएलटी(BMLT) में मास्टर डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। इन पदों के लिए रिटन और इंटरव्यू से सिलेक्शन किया जाएगा। 19 दिसंबर तक फॉर्म भरे जायेंगे। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (upsc) द्वारा 43 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है, जिसमे असिटेंट एग्रीकल्चर मार्केटिंग एडवाइजर की 5, केमिस्ट की 3, जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट पर 7, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 की 4, असिस्टेंट माइनिंग जियोलॉजिस्ट की 6 और सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट पीकेआई 18 पदों पर भर्ती निकाली गई है।आवेदनकर्ता की उमर 40 साल से ज्यादा नही होनी चाहिए। कैंडिडेट्स 15 दिसंबर तक फॉर्म फिल कर सकते हैं।

केंद्रीय विद्यालय संगठन(KVS) ने 13404 पदों पर वैकेंसी निकाली है। स्टेंगराफर ग्रेड 2 में 54, हिंदी ट्रांसलेटर में 11, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट में 702, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंटमें 322, असिटेंट सेक्शन ऑफिसर में 156, लाइब्रेरियन में 355, वित्त अधिकारी में 6, असिस्टेंट इंजीनियर में 2, PRT संगीत में 303, PRT में 6414, TGT में 3176, स्नातकोत्तर शिक्षक में 1409, वाइस प्रिंसिपल में 203, प्रिंसिपल में 239 और असिटैंट कमिश्नर में 52 भारतीय निकाली गई है। PGT में अधिकतन आयु 40 साल, TGT/लाइब्रेरियन पद के लिए 35 साल की आयु और PGT के लिए 30 साल की आयु को अधिकतम उम्र में रखा गया हैं। इन पदों के लिए 25 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए kvsangathan.gov.in वेबसाइट में विजिट करेl

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT