सामूहिक सूर्य नमस्कार को लेकर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
सामूहिक सूर्य नमस्कार को लेकर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल Social Media
मध्य प्रदेश

MP : कमलनाथ और विवेक तन्खा ने सामूहिक सूर्य नमस्कार को लेकर उठाए सवाल, की ये मांग

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजनैतिक जगत में किसी ना किसी मुद्दे को लेकर प्रायः भूचाल मचा रहता है। इस बीच अब प्रदेशभर के स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, इस मामले को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा- राज्य सरकार के बेतुके फैसलों से प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का मजाक उड़ रहा है।

कमलनाथ और विवेक तन्खा ने उठाए सवाल

बता दें, मध्य प्रदेश के स्कूल और कॉलेजों में 12 जनवरी को होने वाले सूर्य नमस्कार को लेकर सवाल उठ रहे हैं, सामूहिक सूर्य नमस्कार पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और विवेक तन्खा ने सवाल खड़े किये हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान-

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि एक ओर शिवराज सरकार प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तमाम पाबंदियां लगाने की घोषणा करती जा रही है। वहीं, ऐसे निर्णय से गाइडलाइन का मजाक उड़ाया रहा है। सरकार लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है।

सूर्य नमस्कार को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं बल्कि हम चाहते हैं कि कोरोना को देखते हुए बच्चे अपने घरों में सुरक्षित रह कर ही सूर्य नमस्कार करें, सार्वजनिक स्थलों और स्कूलों में यह भीड़ भरे आयोजन नहीं किए जाएं।
कमलनाथ

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा-

वहीं, कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कहा- मुझे सूचना आ रही है कि 12 जनवरी को हजारों छात्रों को कोविड प्रोटोकॉल में बिना किसी प्रोटोकॉल का पालन किए शासकीय आदेश के द्वारा तलब किया जा रहा है। इससे बच्चों के पालक बहुत चिंतित हैं। जो भी कुछ करना है, वर्चुअल कीजिए। विवेक तन्खा ने कहा - "जब पूरे देश में मीटिंग, रैली पर प्रतिबंध और वीकेंड कर्फ्यू लग रहे हैं और जबलपुर प्रशासन ऐसे में बच्चों की सेफ्टी से खिलवाड़ कर रहा है"

कमलनाथ और तन्खा ने की ये मांग :

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने मध्य प्रदेश में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT