अमृत काल बजट पर CM शिवराज समेत MP के नेताओं के बयान
अमृत काल बजट पर CM शिवराज समेत MP के नेताओं के बयान Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

अमृत काल बजट पर CM शिवराज समेत MP के नेताओं के बयान

Priyanka Sahu

मध्‍य प्रदेश। संसद में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कहा गया कि, आजादी के अमृत काल में यह पहला बजट है। इसके बाद से अब अमृत काल बजट पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं ने अपने बयान दिये है।

अमृत काल बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है :

मोदी सरकार 2.0 का बजट पेश होने के बाद मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम बजट (Budget 2023-24) की तारीफ की और अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी कर लिखा- अमृत काल बजट में वित्त मंत्री जी ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। छूट की सीमा में वृद्धि, और नई कर व्यवस्था में बदलाव से लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा, खपत बढ़ेगी और विकास को गति मिलेगी। यह देश की जीडीपी में उनके निस्वार्थ योगदान का सम्मान करता है।

अमृत काल बजट में आयकर दरों में बहुप्रतीक्षित बदलाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का अभिनंदन करता हूं। यह सही अर्थों में यह जन भावनाओं का सम्मान कर नागरिकों व राष्ट्र के हित में फैसले लेने वाली सरकार है।
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

तो वहीं, MP में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीमारमण जी द्वारा संसद में प्रस्तुत किया गया बजट सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के नव निर्माण का परिचायक है। आम बजट में युवाओं के कृषि स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एग्रीकल्चर फंड की स्थापना करने का निर्णय लिया गया। वहीं, अगले 3 साल तक 1 करोड़ किसानों को नेचुरल फॉर्मिंग में मदद करने और 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। पूर्ण विश्वास है कि अमृत काल बजट हर क्षेत्र में स्वतंत्रता के सौवें साल तक सामर्थ्यशाली भारत की नींव बनेगा। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद एवं केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक अभिनंदन।

कमलनाथ ने किया ट्वीट :

तो वहीं, कांग्रेस के पूर्व CM कमलनाथ ने कहा- वित्त मंत्री का बजट भाषण सरकार के पुराने वादों पर जुमलो का पर्दा डालने का प्रयास नजर आया। हमें आशा थी कि वित्त मंत्री उन घोषणाओं पर प्रकाश डालेंगी जो 2022 में पूरी होनी थी। 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी होनी थी। 2022 में हर गरीब को आवास उपलब्ध होना था। 2022 में देश में बुलेट ट्रेन चलनी थी। लेकिन वित्त मंत्री ने इन घोषणाओं के पूरे ना होने की ना तो कोई वजह बताई और ना ही देश की जनता से माफी मांगी। स्पष्ट है कि सरकार भविष्य के खोखले सपने दिखाकर वर्तमान की जटिल परिस्थितियों से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। यह प्रवृत्ति देश और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT