Bhimrao Ambedkar Death Anniversary 2033
Bhimrao Ambedkar Death Anniversary 2033 Social Media
मध्य प्रदेश

Bhimrao Ambedkar Death Anniversary: भारत रत्न डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि पर नेताओं ने किया याद, दी श्रद्धांजलि

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • आज भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि

  • भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन रहा है

  • सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने उन्हें याद कर साझा किया यह संदेश

Bhimrao Ambedkar Death Anniversary 2023: आज के दिन 6 दिसंबर साल 1956 को भारतीय संविधान के वास्तुकार डॉ. भीमराव अंबेडकर का निधन हुआ था। ऐसे में आज भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है, इस मौके पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने भी उन्हें याद कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

बता दें, डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे, उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों (दलितों) से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। वही समतामूलक समाज की स्थापना की दिशा में किए गए उनके कार्य सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।

अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं: CM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- भारत रत्न, श्रद्धेय बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। राष्ट्र और समाज के कमजोर वर्ग की उन्नति के लिए बाबा साहेब ने जो अखण्ड दीप प्रज्ज्वलित किया, उसे हम सदैव देदीप्यमान रखेंगे।

संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन।
BJP

वीडी शर्मा ने कहा कि, महान समाज सुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न से सम्मानित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि। देश के नागरिकों को सामाजिक समरसता व समानता के सूत्र में पिरोने में बाबा साहेब का महनीय योगदान युगों - युगों तक याद किया जाएगा।

"राष्ट्रवाद तभी औचित्य ग्रहण कर सकता है, जब लोगों के बीच जाति, नस्ल या रंग का अंतर भुलाकर उसमें सामाजिक भ्रातृत्व को सर्वोच्च स्थान दिया जाए" संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।
मंत्री सारंग

पीसी शर्मा ने भी किया ट्वीट :

भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि, भारत के संविधान निर्माता 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव_अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि...श्रमिकों ,किसानों व महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज बुलंद कर अपना संपूर्ण जीवन समाज के कमजोर व पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT