बेटियों ने एशियन केनो सलालम में चार पदक जीते
बेटियों ने एशियन केनो सलालम में चार पदक जीते Raj Express
मध्य प्रदेश

MP News: प्रदेश की बेटियों ने एशियन केनो सलालम में 4 पदक जीतकर देश का नाम किया रोशन

Raj News Network

भोपाल,मध्यप्रदेश। हमारे देश की बेटियां किसी क्षेत्र में पीछे नहीं फिर चाहे वो अखिल भारतीय सेवाओं (All India Services) में अव्वल आना हो या खेल में देश के लिए पदक जीतना हो। थाइलैंड (Thailand) के पटाया (Pattaya) में एशियन कैनो सलालम 2023 (Asian Canoe Salaam) प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। पटाया में आयोजित हो रही इस एशियन कैनो सलालम प्रतियोगिता में खरगोन जिले (Khargone District) की बेटियों ने चार पदक जीत कर सफलता का परचम लहराया है। थाइलैंड में हुई इस प्रतियोगिता में सभी भारतीय खिलाडियों का प्रदर्शन काफी अच्छा था।

11 खिलाड़ियों ने किया देश का प्रतिनिधित्व:

खेल अधिकारी पवि दुबे से मिली जानकारी के अनुसार युवा कल्याण वाटर स्पोट्स केनो सलालम प्रतियोगिता में 11 खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। जिसमें शिखा चौहान, भूमि बघेल, अहाना यादव ने पदक जीत कर प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन किया।

इन खिलाड़ियों ने जीते पदक :

शिखा चौहान (Shikha Chauhan) ने दो कांस्य पदक (Bronze Medal), भूमि बघेल (Bhumi Baghel) ने एक कांस्य और अहाना यादव (Ahana Yadav) ने एक कांस्य पदक जीता। ये खिलाड़ी मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर (Maheshwar) से ताल्लुक रखती हैं।

बालिकाओं ने प्रतियोगिता जीतने के बाद बताया कि "उनका प्रयास है कि आगामी प्रतियोगिता में वे देश के लिए गोल्ड जीतें, इसके लिए वे कठिन परिश्रम करेंगी। बालिकाओं की सफलता पर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा (Collector Shivraj Singh Verma) ने खुशी जाहिर की और सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल के लिए बधाई दी"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT